ETV Bharat / city

Rafeek Khan Taunt on BJP : लोगों ने 'नरेंद्र' और 'विकास' नाम रखना बंद कर दिया, हिजाब विवाद पर कही यह बड़ी बात... - ETV Bharat Rajasthan News

पिछले कुछ सालों से खाली चल रहे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पद पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में खान ने कहा कि गहलोत सरकार के आगामी बजट में अल्पसंख्यकों के लिए इतना अधिक प्रावधान होगा, जितना इतिहास में कभी नहीं किया गया. खान ने कहा कि मेरी प्राथमिकता देश में उन सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है (Rafeek Khan Targeted Modi Government) जो बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच खाई पैदा कर रहे हैं. इस दौरान खान ने हिजाब विवाद को लेकर भी केंद्र सरकार, भाजपा और संघ पर निशाना साधा...

Rafeek Khan Taunt on BJP
रफीक खान ने अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष का पद संभाला
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:14 PM IST

जयपुर. ईटीवी के साथ बातचीत के दौरान आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि (Rafeek Khan Taunt on BJP) आजकल एक जुमला खूब चल रहा है कि लोगों ने 'विकास' नाम रखना बंद कर दिया है. 'नरेंद्र' नाम तो पहले ही रखना बंद कर दिया था, अब 'विकास' नाम भी कोई नहीं रख रहा. खान ने कहा कि यह दोनों नाम कोई नहीं रख रहा. उन्होंंने कहा कि गुजरात में तो लोग कहने लगे हैं कि 'विकास तो डांडो हो गए हैं', लेकिन राजस्थान में हम विकास करवा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता विकास, विकास और सिर्फ विकास है.

इस बार अल्पसंख्यकों के लिए ऐतिहासिक होगा बजट : 23 फरवरी को आने वाले गहलोत सरकार के बजट को लेकर भी आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि इस बजट में अल्पसंख्यकों को बहुत कुछ मिलने वाला है. खान ने यह भी कहा कि अबतक की सरकारों ने इतना बजट नहीं दिया होगा, जितना इस बार आगामी बजट में अल्पसंख्यकों को मिलने वाला है. हालांकि, खान ने कहा कि बजट की बातें लीक करने पर सजा हो जाती है, लेकिन हमने कई प्रपोजल मुख्यमंत्री जी को दिए हैं और वह उन्होंने ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों पर मंजूरी देने का आश्वासन भी दिया है.

क्या कहा रफीक खान ने...

रफीक खान ने हिजाब विवाद पर कह दी यह बड़ी बात : वहीं, जब आयोग अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक रफीक खान से आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री और शांति धारीवाल के दिए गए बयानों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने हिजाब प्रकरण का उदाहरण (Congress on Hijab Row) देते हुए केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस का नाम लिए बिना निशाना साधा. रफीक खान ने कहा कि एक हिजाब का मसला, एक यंग और अबला लड़की कॉलेज जाती है तो उसके चारों ओर कुछ राजनीतिक संगठनों के लड़के घेर कर डर, अशांति और भय का माहौल बनाते हैं और जय श्री राम के जोर-जोर से नारे लगाते हैं.

खान ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. मर्यादा तोड़ने का काम उन्होंने नहीं सिखाया, बल्कि मर्यादा में रहने की बात सिखाई. खान ने कहा कि रावण भी लड़ा, जबकि रावण संत आदमी और विद्वान आदमी था, लेकिन उसमें अहंकार आ गया था और इसी अहंकार में उसे सही और गलत का ध्यान नहीं रहा. भगवान श्रीराम से लड़ा तो रावण का अंत हुआ. यह लोग रावण बनकर आम जनता से लड़ रहे हैं और इनका भी अंत निश्चित है.

पढ़ें : प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर रफीक खान का पलटवार, कहा- बयान मानसिक दिवालियापन की पहचान

पढे़ं : Jaipur News: कांग्रेस विधायक रफीक खान ने की पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग, सीएम गहलोत को लिखा पत्र

धारीवाल, खाचरियावास और कागजी भी रहे मौजूद : रफीक खान के पदभार ग्रहण समारोह में यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही विधायक अमीन कागजी सहित विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान रफीक खान ने बतौर आयोग अध्यक्ष पद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं और आयोग के कामकाज को गति देने की बात भी कही. रफीक खान ने कहा कि आयोग के पास अभी करीब 65 से अधिक प्रकरण पेंडिंग हैं, जिनका निस्तारण करेंगे. वहीं, जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों से जुड़े जो काम गति नहीं ले पा रहे, उन्हें भी गति देने के लिए टाइम बाउंड कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

पढ़ें : Sangod MLA writes to CM : सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत को याद दिलाए महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत

जयपुर. ईटीवी के साथ बातचीत के दौरान आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि (Rafeek Khan Taunt on BJP) आजकल एक जुमला खूब चल रहा है कि लोगों ने 'विकास' नाम रखना बंद कर दिया है. 'नरेंद्र' नाम तो पहले ही रखना बंद कर दिया था, अब 'विकास' नाम भी कोई नहीं रख रहा. खान ने कहा कि यह दोनों नाम कोई नहीं रख रहा. उन्होंंने कहा कि गुजरात में तो लोग कहने लगे हैं कि 'विकास तो डांडो हो गए हैं', लेकिन राजस्थान में हम विकास करवा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता विकास, विकास और सिर्फ विकास है.

इस बार अल्पसंख्यकों के लिए ऐतिहासिक होगा बजट : 23 फरवरी को आने वाले गहलोत सरकार के बजट को लेकर भी आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि इस बजट में अल्पसंख्यकों को बहुत कुछ मिलने वाला है. खान ने यह भी कहा कि अबतक की सरकारों ने इतना बजट नहीं दिया होगा, जितना इस बार आगामी बजट में अल्पसंख्यकों को मिलने वाला है. हालांकि, खान ने कहा कि बजट की बातें लीक करने पर सजा हो जाती है, लेकिन हमने कई प्रपोजल मुख्यमंत्री जी को दिए हैं और वह उन्होंने ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों पर मंजूरी देने का आश्वासन भी दिया है.

क्या कहा रफीक खान ने...

रफीक खान ने हिजाब विवाद पर कह दी यह बड़ी बात : वहीं, जब आयोग अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक रफीक खान से आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री और शांति धारीवाल के दिए गए बयानों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने हिजाब प्रकरण का उदाहरण (Congress on Hijab Row) देते हुए केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस का नाम लिए बिना निशाना साधा. रफीक खान ने कहा कि एक हिजाब का मसला, एक यंग और अबला लड़की कॉलेज जाती है तो उसके चारों ओर कुछ राजनीतिक संगठनों के लड़के घेर कर डर, अशांति और भय का माहौल बनाते हैं और जय श्री राम के जोर-जोर से नारे लगाते हैं.

खान ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. मर्यादा तोड़ने का काम उन्होंने नहीं सिखाया, बल्कि मर्यादा में रहने की बात सिखाई. खान ने कहा कि रावण भी लड़ा, जबकि रावण संत आदमी और विद्वान आदमी था, लेकिन उसमें अहंकार आ गया था और इसी अहंकार में उसे सही और गलत का ध्यान नहीं रहा. भगवान श्रीराम से लड़ा तो रावण का अंत हुआ. यह लोग रावण बनकर आम जनता से लड़ रहे हैं और इनका भी अंत निश्चित है.

पढ़ें : प्रदेश में तालिबान जैसी स्थिति को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर रफीक खान का पलटवार, कहा- बयान मानसिक दिवालियापन की पहचान

पढे़ं : Jaipur News: कांग्रेस विधायक रफीक खान ने की पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग, सीएम गहलोत को लिखा पत्र

धारीवाल, खाचरियावास और कागजी भी रहे मौजूद : रफीक खान के पदभार ग्रहण समारोह में यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही विधायक अमीन कागजी सहित विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान रफीक खान ने बतौर आयोग अध्यक्ष पद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं और आयोग के कामकाज को गति देने की बात भी कही. रफीक खान ने कहा कि आयोग के पास अभी करीब 65 से अधिक प्रकरण पेंडिंग हैं, जिनका निस्तारण करेंगे. वहीं, जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों से जुड़े जो काम गति नहीं ले पा रहे, उन्हें भी गति देने के लिए टाइम बाउंड कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

पढ़ें : Sangod MLA writes to CM : सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत को याद दिलाए महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.