ETV Bharat / city

जयपुर: केंद्रीय दल ने SMS अस्पताल का किया दौरा, तालियां बजाकर डॉक्टरों का बढ़ाया हौसला - क्वॉरेंटाइन सेंटर्स

केन्द्र से जयपुर आए दल ने बुधवार को अहम बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर जिले में की गई सुविधाओं पर चर्चा की गई. बैठक के बाद केन्द्रीय दल ने एसएमएस अस्पताल का निरीक्षण भी किया. जहां ताली बजाकर डॉक्टरों की हौसला अफजाई की गई.

जयपुर की खबर,  Central team
बैठक करते हुई केंद्रीय दल
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:41 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:01 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को केन्द्रीय दल की बैठक हुई. टीम ने जिला प्रशासन, पुलिस, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के लगभग तीन दर्जन अधिकारियों संग बैठक की. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की चर्चा की गई. इसके अलावा कई और अहम विषयों पर भी बातचीत की गई.

बैठक के बाद टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स, श्रमिक शरणार्थी शिविर और सवाई मानसिंह चिकित्सालय का भी दौरा किया. इस दौरान सभी सदस्यों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का ताली बजवाकर हौसला अफजाई किया.

एसएमएस चिकित्सालय के अधीक्षक डी.एस.मीणा ने टीम को कोरोना मरीजो के साथ फ्रंटलाइन में काम कर रहे चिकित्सकों के सुरक्षा उपायों, शिफ्ट, उनके रहने की व्यवस्था आदि सहित विभिन्न जानकारियां दी.

इसके अलावा टीम ने अजमेर रोड स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा किया. यहां उन्होंने क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की दिनचर्या, उन्हें दिए जा रहे नाश्ते, भोजन, उनकी सैम्पलिंग, सैनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

इसके बाद टीम के सदस्यों ने दहमीकला में बनाए गए श्रमिक शरणार्थी शिविर में ठहरे मजदूरों से बात की और उनकी कुशलक्षेम जानी. उनके खाने-पीने, मनोरंजन, चिकित्सा परीक्षण आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: विद्युत भवन से आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाल किया गया सैनिटाइजेशन...जानें क्यो?

इस दौरान केन्द्रीय दल में संजीव कौशिक के अलावा एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डाॅ.हर्षल साल्वे, स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक बिन्दु तिवारी, एनडीएमए के संयुक्त परामर्शी एस.के.जेना और केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप सचिव देवेन्द्र एस उईके शामिल रहे.

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को केन्द्रीय दल की बैठक हुई. टीम ने जिला प्रशासन, पुलिस, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के लगभग तीन दर्जन अधिकारियों संग बैठक की. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की चर्चा की गई. इसके अलावा कई और अहम विषयों पर भी बातचीत की गई.

बैठक के बाद टीम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स, श्रमिक शरणार्थी शिविर और सवाई मानसिंह चिकित्सालय का भी दौरा किया. इस दौरान सभी सदस्यों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का ताली बजवाकर हौसला अफजाई किया.

एसएमएस चिकित्सालय के अधीक्षक डी.एस.मीणा ने टीम को कोरोना मरीजो के साथ फ्रंटलाइन में काम कर रहे चिकित्सकों के सुरक्षा उपायों, शिफ्ट, उनके रहने की व्यवस्था आदि सहित विभिन्न जानकारियां दी.

इसके अलावा टीम ने अजमेर रोड स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा किया. यहां उन्होंने क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों की दिनचर्या, उन्हें दिए जा रहे नाश्ते, भोजन, उनकी सैम्पलिंग, सैनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

इसके बाद टीम के सदस्यों ने दहमीकला में बनाए गए श्रमिक शरणार्थी शिविर में ठहरे मजदूरों से बात की और उनकी कुशलक्षेम जानी. उनके खाने-पीने, मनोरंजन, चिकित्सा परीक्षण आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें: विद्युत भवन से आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाल किया गया सैनिटाइजेशन...जानें क्यो?

इस दौरान केन्द्रीय दल में संजीव कौशिक के अलावा एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डाॅ.हर्षल साल्वे, स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक बिन्दु तिवारी, एनडीएमए के संयुक्त परामर्शी एस.के.जेना और केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप सचिव देवेन्द्र एस उईके शामिल रहे.

Last Updated : May 25, 2020, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.