जयपुर. जयपुर पहुंचते ही कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की रैली (KC Venugopal on Congress Rally) के बारे में बात की. उन्होंने महंगाई हटाओ रैली को लेकर केंद्र सरकार (KC Venugopal on Central Government ) पर निशाना साधा. एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का बड़ा असर देखने को मिलेगा.
केसी वेणुगोपाल ने महंगाई (KC Venugopal on Inflation) को लेकर कहा कि आज देश में महंगाई काफी बढ़ी हुई है. पेट्रोल डीजल के दाम और घरेलू गैस की कीमतें बढ़ी हुई हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी के बजट पर पड़ रहा है. कांग्रेस के लाखों सदस्य कल जयपुर में इस रैली में हिस्सा लेने आएंगे और एक बड़ा मैसेज केंद्र की सरकार को इस रैली के जरिए दिया जाएगा.
पढ़ें- Congress rally in Jaipur : कांग्रेस रैली से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछे 6 सवाल
बता दें कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिए देश भर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जयपुर (Congress leaders in Jaipur) पहुंच रहे हैं. राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से रैली आयोजित की जा रही है. रैली को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. शहर में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस की ओर से तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं.