जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को एक और गाइडलाइन जारी की है. यह गाइडलाइन बाहरी राज्यों में फंसे उन कामगार और मजदूरों के लिए है, जो अपने-अपने प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे थे. केंद्र की ओर से जारी निर्देश के बाद रविवार रात 12 बजे बाद सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और पलायन करने वालों को एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं आने दिया जाएगा.
राजस्थान के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया, कि केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों की सरकारों को भी यह निर्देश दिए हैं कि जो मजदूर जिस राज्य में हैं, वहां की सरकार उन्हें विशेष कैंपों में रखें. उन्होंने बताया कि मजदूरों को अगले 14 दिनों तक कहीं नहीं जाने दे. केंद्र सरकार ने प्रदेश की सरकारों को यह भी कहा है कि वे इन मजदूर और कामगारों को भोजन, पानी और अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराए.
पढ़ें- देशभर के इन जांच घरों में आप करा सकते हैं कोरोना संक्रमण टेस्ट
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के अनुसार प्रदेश सरकार ने ऐसे कामगार और मजदूरों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है. उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इन मजदूरों और कामगारों को किसी तरह की असुविधा ना हो.