जयपुर. केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने पोस्ट मैन से पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट के 122 पदों पर पदोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा को राजस्थान सर्किल की ओर से निरस्त करने के आदेश को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही अधिकरण ने पदोन्नति परीक्षा का परिणाम जारी कर 5 अगस्त 2019 की अधिसूचना के तहत पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति देने के आदेश दिए हैं. अधिकरण ने यह आदेश अनिल कुमार शर्मा व अन्य की याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि डाक विभाग ने असिस्टेंट व शोर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए 15 सितंबर 2019 को परीक्षा आयोजित की. विभाग ने परीक्षा का अस्थाई परिणाम जारी कर दिया गया. जिसमें याचिकाकर्ता पास हो गए. याचिका में कहा विभाग के अन्य सर्किलों ने परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया, लेकिन राजस्थान सर्किल का परिणाम घोषित नहीं किया. वहीं राजस्थान सर्किल ने पेपर लीक होने की बात कह कर 3 अप्रैल 2020 को पदोन्नति परीक्षा को ही रद्द कर दिया. विभाग के इस आदेश को अधिकरण में चुनौती दी गई.
बच्ची से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को सजा
पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 जयपुर प्रथम ने साथी मजदूर की 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त विकास कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि 19 वर्षीय इस अभियुक्त को जीवन भर जेल में ही रखा जाए.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में नए साल में भी ऑनलाइन ही होगी सुनवाई
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त और बच्ची के पिता आमेर थाना इलाके के एक ईट भट्टे में काम करते थे. घटना की शाम 14 जनवरी 2019 को मृतका के पिता ने उससे पड़ोस की दुकान से बीड़ी मंगाई. काफी देर तक पीड़िता के नहीं आने पर वह अपनी झुग्गी में जाकर सो गया. दूसरी ओर नशे में अभियुक्त पीड़िता को सूनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर लाश को पास के नाले में फेंक दिया. घटना के अलग दिन एक महिला ने आकर पिता को बताया कि पास के नाले में उसकी बेटी की लाश पड़ी है. पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया.