जयपुर. जिले के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके चलते केन्द्र से आई अंतर मंत्रालयिक टीम ने मंगलवार को परकोटा क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान टीम ने रामगंज थाने में पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सैंपलिंग और लॉकडाउन के बारे में जानकारी हासिल की.
केंद्र की टीम ने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान टीम ने रामगंज में किए जा रहे टीम वर्क की सराहना की. इसके अलावा टीम ने चिकित्साकर्मियों को कोरोना से सुरक्षा उपायों के बारे में बातचीत की.
यही नहीं पुलिस कमिश्नर से कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों के बारे में भी जानकारी ली. जिसमें ये जानने की कोशिश की गई कि किस तरह से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराई जा रही है. कलेक्टर से राशन वितरण और डोर-टू-डोर व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया.
पढ़ें: SPECIAL: युवाओं के भविष्य पर भी कोरोना संकट...कैंपस प्लेसमेंट पर 'ब्रेक'
बता दें कि केंद्र की टीम जिले में 1 घंटे तक रही और कोरोना के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. फिलहाल, टीम तीन दिन जयपुर में रुकेगी.