ETV Bharat / city

Phalodi Jail Break: आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में - कैदियों का सीसीटीवी फुटेज

फलौदी कस्बे में उप कारागार से जेल प्रहरियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर फरार हुए 16 बंदियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें जेल से फरार होने के बाद बंदी फलौदी कस्बे में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बंदी दो अलग-अलग गाड़ियों में बैठकर फरार होते नजर आ रहे हैं.

sixteen captives escaped
जोधपुर में जेल ब्रेक कांड का सीसीटीवी फुटेज...
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:07 PM IST

जयपुर/जोधपुर. फलौदी जेल से फरार हुए कैदियों (Phalodi Sub Jail Break ) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस द्वारा ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई और सीमाएं भी सील की गई हैं, लेकिन अब तक जेल से फरार हुए बंदियों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका भी जताई जा रही है.

जोधपुर में जेल ब्रेक कांड का सीसीटीवी फुटेज...

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कैदी पहले कस्बे में भाग रहे हैं. कैदियों के जेल से फरार होने और फिर गाड़ियों में बैठकर भागने का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उससे यह प्रतीत होता है कि पहले से ही कैदियों को जेल से फरार कराने की योजना प्रायोजित थी. जेल से फरार होने के बाद बंदी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो गाड़ियों में बैठकर भागे हैं.

पढ़ें : जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि फलौदी कस्बे में भागते हुए बंदी दो अलग-अलग दिशाओं में मुड़ जाते हैं और बंदियों का एक समूह कस्बे में खड़ी एक बोलेरो पिकअप में बैठता है तो वहीं दूसरा समूह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठता है. जेल से फरार हुए बंदियों को यह बात पहले से ही पता थी कि उन्हें किन गाड़ियों में बैठकर भागना है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके बारे में जेल विभाग और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Phalodi Jail Break
फलौदी जेल से फरार कैदियों की लिस्ट-1

यह था मामला...

जोधपुर की फलौदी जेल से सोमवार को 16 कैदी फरार हो गए. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई, जिनके निर्देशन के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सघन नाकेबंदी जारी रही. यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

Phalodi Jail Break
फलौदी जेल से फरार कैदियों की लिस्ट-2

फरार कैदी...

1 सुखदेव पुत्र रामूराम 302, 2 जगदीश पुत्र विशनाराम एनडीपीएस, 3 शोकत अली पुत्र नुर मोहम्मद 302 भादस, 4 अशोक पुत्र जैताराम 302 भादस, 5 प्रेम पुत्र रामरखराम एनडीपीएस, 6 अनिल पुत्र शंकरलाल एनडीपीएस, 7 प्रदीप पुत्र बलवंताराम 302 भादस, 8 राजकुमार पुत्र महेन्द्र राम 9/51 वन अधिनियम, 9 मोहन पुत्र बगडुराम एनडीपीएस, 10 श्रवण पुत्र सुखराम एनडीपीएस, 11 मुकेश पुत्र भगवानाराम एनडीपीएस, 12 शिवप्रताप पुत्र बगडुराम एनडीपीएस, 13 शंकर पुत्र भागीरथराम 307 भादस, 14 हनुमान पुत्र तुलछाराम 307 भादस, 15 महेन्द्र पुत्र पपुराम एनडीपीएस, 16 श्यामलाल पुत्र मदनलाल एनडीपीएस.

जयपुर/जोधपुर. फलौदी जेल से फरार हुए कैदियों (Phalodi Sub Jail Break ) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस द्वारा ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई और सीमाएं भी सील की गई हैं, लेकिन अब तक जेल से फरार हुए बंदियों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका भी जताई जा रही है.

जोधपुर में जेल ब्रेक कांड का सीसीटीवी फुटेज...

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कैदी पहले कस्बे में भाग रहे हैं. कैदियों के जेल से फरार होने और फिर गाड़ियों में बैठकर भागने का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उससे यह प्रतीत होता है कि पहले से ही कैदियों को जेल से फरार कराने की योजना प्रायोजित थी. जेल से फरार होने के बाद बंदी कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो गाड़ियों में बैठकर भागे हैं.

पढ़ें : जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि फलौदी कस्बे में भागते हुए बंदी दो अलग-अलग दिशाओं में मुड़ जाते हैं और बंदियों का एक समूह कस्बे में खड़ी एक बोलेरो पिकअप में बैठता है तो वहीं दूसरा समूह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठता है. जेल से फरार हुए बंदियों को यह बात पहले से ही पता थी कि उन्हें किन गाड़ियों में बैठकर भागना है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके बारे में जेल विभाग और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Phalodi Jail Break
फलौदी जेल से फरार कैदियों की लिस्ट-1

यह था मामला...

जोधपुर की फलौदी जेल से सोमवार को 16 कैदी फरार हो गए. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई, जिनके निर्देशन के बाद फलौदी के विभिन्न रास्तों पर सघन नाकेबंदी जारी रही. यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

Phalodi Jail Break
फलौदी जेल से फरार कैदियों की लिस्ट-2

फरार कैदी...

1 सुखदेव पुत्र रामूराम 302, 2 जगदीश पुत्र विशनाराम एनडीपीएस, 3 शोकत अली पुत्र नुर मोहम्मद 302 भादस, 4 अशोक पुत्र जैताराम 302 भादस, 5 प्रेम पुत्र रामरखराम एनडीपीएस, 6 अनिल पुत्र शंकरलाल एनडीपीएस, 7 प्रदीप पुत्र बलवंताराम 302 भादस, 8 राजकुमार पुत्र महेन्द्र राम 9/51 वन अधिनियम, 9 मोहन पुत्र बगडुराम एनडीपीएस, 10 श्रवण पुत्र सुखराम एनडीपीएस, 11 मुकेश पुत्र भगवानाराम एनडीपीएस, 12 शिवप्रताप पुत्र बगडुराम एनडीपीएस, 13 शंकर पुत्र भागीरथराम 307 भादस, 14 हनुमान पुत्र तुलछाराम 307 भादस, 15 महेन्द्र पुत्र पपुराम एनडीपीएस, 16 श्यामलाल पुत्र मदनलाल एनडीपीएस.

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.