जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को 13 साल के मासूम की हत्या करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी जीजा सोनू से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी जीजा सोनू पेशे से कैब चालक है और उसे रुपयों की आवश्यकता होने पर उसने ही मृतक के परिजनों से 1 लाख रुपए की मांग की थी. जब मृतक के परिजनों ने रुपए देने में असमर्थता जताई, तो आवेश में आकर हत्यारे ने 13 साल के मासूम का अपहरण करने का प्लान बनाया और पकड़े जाने के डर से मासूम की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी.
हत्यारा जीजा सोनू कैब की डिक्की में मासूम की लाश को लेकर दिन भर घूमता रहा और इस दौरान उसने कई सवारियां भी अटेंड की. वहीं जब मृतक के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई और पुलिस ने प्रकरण की पड़ताल शुरू की, तो पकड़े जाने के डर से घबराकर आरोपी कैब चालक ने विज्ञान नगर में एक सुनसान जगह लाश को फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- बेटा हांगकांग में था व्यापारी, फिरौती के लिए पिता का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार
हत्यारे ने पुलिस को भी गुमराह करने के लिए रात 1 बजे तक पुलिस के साथ मिल मृतक की तलाश करने का नाटक किया. जिस स्थान पर मासूम की लाश पाई गई, उसके पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की कैब आते हुए और फिर कुछ समय के लिए रुकते हुए और फिर वापस वहां से निकलती हुई दिखाई दी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी कैब चालक सोनू को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की, तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली.