जयपुर. राजधानी में मंगलवार को गांधीनगर और मालवीय नगर थाना इलाके में दर्जनों दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा है.
पुलिस के हाथ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के बदमाशों की एक सीसीटीवी फुटेज लगी है. फुटेज में दो बाइक पर सवार 6 बदमाश इलाके की रेकी करते हुए और वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से 2 पावर बाइक पर सवार होकर छह बदमाश गलियों में घूम रहे हैं और बड़ी ही आसानी से दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वारदात में बदमाशों ने पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया है.
सीसीटीवी फुटेज को फॉरेंसिक लैब में भिजवाया गया है. जिससे बाइक के नंबर को क्लियर करके देखा जा सके और नंबरों के आधार पर बदमाशों तक पहुंचा जा सके. इसके साथ ही पुलिस बदमाशों की कद काठी के आधार पर भी बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं जिन इलाकों में चोरी हुई है, वहां पर पूर्व में जो जो बदमाश सक्रिय रहे हैं. उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.