ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: युवक की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , 5 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर - CCTV footage of brutal murder of a young man came fore

जयपुर जिले के करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने 23 मई को सनी सोनी नाम के युवक का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV footage of brutal murder of a young man came fore) हैं. जिसमें बदमाश युवक पर जानलेवा हमला कर रोड पर घसीटते नजर आ रहे हैं.

miscreants shot and killed youth on 23 May
घटना का सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : May 28, 2022, 3:58 PM IST

जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में विरोधी गैंग के बदमाशों की ओर से सनी सोनी का अपहरण कर निर्मम हत्या करने की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV footage of brutal murder of a young man came fore) है. जिसमें बदमाश सनी को रोड पर घसीटते हुए और उस पर जानलेवा हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वारदात को घटित हुए 5 दिन हो गए, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस ने मुंबई से विरोधी गैंग के एक बदमाश को हिरासत में लिया है. जिससे वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

गौरतलब है कि 23 मई को सनी सोनी का अपहरण कर बदमाशों ने पहले उसके हाथ-पैर तोड़े और फिर 3 गोलियां मारकर उसकी निर्मम हत्या की. इसके बाद शव के पैर बांधकर उसे बोयतावाला गांव में एक खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि विरोधी गिरोह के बदमाशों का सनी और उसके साथी खुशवंत से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सनी का अपहरण करने से पहले बदमाशों ने खुशवंत का अपहरण किया और उसे गन प्वाइंट पर लेकर सनी को फोन करवाकर उसकी लोकेशन जानी.

घटना का सीसीटीवी फुटेज

पढ़े:Baran Market Trader stab murder: 25 हजार रुपए के लिए व्यापारी की हत्या, मंडी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग

सनी को पकड़ने के दौरान खुशवंत हुआ फरार: सनी की लोकेशन जानने के बाद बदमाश खुशवंत को अपनी गाड़ी में डालकर उस स्थान पर ले गए जहां पर सनी मौजूद था. बदमाशों को देखकर जब सनी भागने लगा और उसे पकड़ने के लिए कार से उतरकर जब बदमाश उसका पीछा करने लगे तब मौका पाकर खुशवंत वहां से फरार हो गया. इसके बाद बदमाश सनी का अपहरण कर उसे कार में डालकर ले गए और उसके हाथ-पैर तोड़ व गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि खुशवंत की किस्मत अच्छी थी नहीं तो बदमाश उसे भी सनी की तरह ही मौत के घाट उतार देते. अब खुशवंत ने करधनी थाने में विरोधी गिरोह के सात बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि पिछले ढाई वर्षो से सनी-खुशवंत गिरोह की जयसिंह-नेमी गिरोह से रंजिश चल रही है और जब भी मौका मिलता है तभी दोनों गिरोह के बदमाश एक दूसरे पर हमला बोल देते हैं.

जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में विरोधी गैंग के बदमाशों की ओर से सनी सोनी का अपहरण कर निर्मम हत्या करने की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV footage of brutal murder of a young man came fore) है. जिसमें बदमाश सनी को रोड पर घसीटते हुए और उस पर जानलेवा हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वारदात को घटित हुए 5 दिन हो गए, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस ने मुंबई से विरोधी गैंग के एक बदमाश को हिरासत में लिया है. जिससे वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

गौरतलब है कि 23 मई को सनी सोनी का अपहरण कर बदमाशों ने पहले उसके हाथ-पैर तोड़े और फिर 3 गोलियां मारकर उसकी निर्मम हत्या की. इसके बाद शव के पैर बांधकर उसे बोयतावाला गांव में एक खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि विरोधी गिरोह के बदमाशों का सनी और उसके साथी खुशवंत से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सनी का अपहरण करने से पहले बदमाशों ने खुशवंत का अपहरण किया और उसे गन प्वाइंट पर लेकर सनी को फोन करवाकर उसकी लोकेशन जानी.

घटना का सीसीटीवी फुटेज

पढ़े:Baran Market Trader stab murder: 25 हजार रुपए के लिए व्यापारी की हत्या, मंडी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग

सनी को पकड़ने के दौरान खुशवंत हुआ फरार: सनी की लोकेशन जानने के बाद बदमाश खुशवंत को अपनी गाड़ी में डालकर उस स्थान पर ले गए जहां पर सनी मौजूद था. बदमाशों को देखकर जब सनी भागने लगा और उसे पकड़ने के लिए कार से उतरकर जब बदमाश उसका पीछा करने लगे तब मौका पाकर खुशवंत वहां से फरार हो गया. इसके बाद बदमाश सनी का अपहरण कर उसे कार में डालकर ले गए और उसके हाथ-पैर तोड़ व गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि खुशवंत की किस्मत अच्छी थी नहीं तो बदमाश उसे भी सनी की तरह ही मौत के घाट उतार देते. अब खुशवंत ने करधनी थाने में विरोधी गिरोह के सात बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि पिछले ढाई वर्षो से सनी-खुशवंत गिरोह की जयसिंह-नेमी गिरोह से रंजिश चल रही है और जब भी मौका मिलता है तभी दोनों गिरोह के बदमाश एक दूसरे पर हमला बोल देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.