जयपुर. राजधानी के हरमाडा थाना इलाके में शनिवार सुबह 10 बजे लोहा मंडी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रिकवरी एजेंट महावीर मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले महावीर की बाइक को टक्कर मारकर उसे नीचे गिराया और फिर उस पर गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वारदात के वक्त महावीर बाइक चला रहा था और उसके पीछे एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था, जिसे बदमाशों ने वहां से भाग जाने के लिए कहा. वहीं, जिस तरह से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उससे पुलिस हत्यारों के शार्प शूटर होने की आशंका जता रही है. मामले में हत्यारे काफी पेशेवर भी नजर आ रहे हैं. वो महज 20 सेकेंड के अंदर ही हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.
पढ़ें: ब्यावर सब जेल में शिफ्टिंग के दौरान कैदियों के साथ मारपीट का मामला, चालानी गार्ड पर आरोप
पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि मृतक महावीर का कुछ दिनों पहले शिवराज सिंह नाम के बदमाश के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान शिवराज ने कमेंट कर महावीर को सबक सिखाने की बात भी लिखी थी. महावीर की हत्या की वारदात के बाद से शिवराज सिंह भी फरार चल रहा है. इसके चलते शक की सुईयां शिवराज की तरफ भी घूम रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.