जयपुर. सीबीआई ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्मार्ट गवर्नमेंट (NISG) के असिस्टेंट मैनेजर और एक प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वतकांड में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट के असिस्टेंट मैनेजर जयप्रकाश गुप्ता और मैसर्स तंवर कंप्लीट सर्विसेज जयपुर के मालिक हेमराज तंवर को गिरफ्तार किया है.
दरअसल सीबीआई में परिवादी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी यूआईडीएआई की ऑपरेटर आईडी को मार्च 2021 में निलंबित कर दिया गया था और उसकी आईडी को बहाल करने के एवज में निजी फर्म के मालिक हेमराज ने 25 हजार रुपए की मांग की है. जिस पर सीबीआई ने ट्रैप कर परिवादी की ऑपरेटर आईडी को बहाल करने के एवज में हेमराज को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
पढ़ें: रिवर फ्रंट घोटालाः राजस्थान तक पहुंची आंच, भिवाड़ी में CBI की छापामारी
इस पूरे प्रकरण में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट के सहायक प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई जिस पर सीबीआई टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. जयप्रकाश गुप्ता वर्तमान में यूआईडीएआई और राष्ट्रीय स्मार्ट प्रोजेक्ट के करार के चलते जयपुर में राज्य संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्यरत है. सीबीआई टीम ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास व कार्यालय पर सर्चिंग की कार्रवाई की है.