जयपुर. जीएसटी की जटिल विसंगतियों और उनसे व्यापारियों को आ रही परेशानियों के विरोध में देशभर में 8 करोड़ व्यापारी 26 फरवरी को कैट के भारत व्यापार बंद का आव्हान में शामिल होंगे. इसको लेकर देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पहले ही कैट के भारत व्यापार बंद को ना केवल समर्थन दिया है बल्कि उस दिन देशभर में ट्रांसपोर्ट का चक्का जाम करने की भी घोषणा की है.
इसको लेकर जयपुर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की एक अहम बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें जयपुर के सभी प्रमुख व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत व्यापार बंद को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की.
वहीं इस बंद में जयपुर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों और बाजार मंडलों से समर्थन की अपील की गई है और इसको सफल बनाने में जुट गए है. कैट के जयपुर जिला शाखा के अध्यक्ष सचिन गुप्ता और महामंत्री विक्की चेलानी ने बताया कि, जीएसटी में हुए संशोधनों की ओर से इस कर प्रणाली को सरल करने की बजाय बेहद जटिल करने स परेशान देशभर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन जो देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों का प्रतिधिनित्व करते है.
पढ़ें- राकेश टिकैत का पीएम मोदी पर हमला, कहा- लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करो
ऐसे में कैट के नेतृत्व में आगामी 26 फरवरी को जीएसटी के जटिल व तर्कहीन प्रावधानों को वापिस लेने और ई कामर्स कम्पनी ऐमजॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भारत व्यापार बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट गए है. इसी को लेकर मंगलवार को हुई अहम बैठक के बाद सभी ने 26 फरवरी को भारत व्यापारी बंद को अपना समर्थन दिया है.