जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में टोंक रोड पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में शुक्रवार को गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के चलते हुई आगजनी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज तेजी के साथ वायरल हुए. सोशल मीडिया पर अनेक फेक मैसेज वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें ब्लास्ट के चलते आधा दर्जन लोगों की मौत होने या फिर अनेक लोगों के घायल होने जैसी बातें लिखी गई है. मीडिया पर वायरल किए जा रहे तमाम फेक मैसेज पर ध्यान न देने और उन्हें आगे फॉरवर्ड न करने की अपील जयपुर पुलिस ने की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज का खंडन करते हुए डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने कहा कि आगजनी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. साथ ही आग पर भी जल्द काबू पा लिया गया था और आगजनी के चलते आसपास की अन्य इमारतों को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पढ़ेंः पायलट की देखरेख में होगा पंचायत चुनाव, किसी दूसरे का प्रश्न ही नहीं उठता : अविनाश पांडे
वहीं डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज पर ध्यान ना देने और साथ ही इस तरह के मैसेज आने पर उसकी पहले पुष्टि करने की बात भी कही है. बता दें कि शनिवार को भी सोशल मीडिया पर मैसेज काफी तेजी के साथ वायरल किए जा रहे हैं, जिसके चलते जयपुर पुलिस ने लोगों से फेक मैसेज पर ध्यान न देने की अपील की है.