ETV Bharat / city

सभी नेशनल हाईवे पर 15 फरवरी से कैश लाइन होगा बंद, फास्टैग लेन से ही निकल सकेगा वाहन - कैश लाइन होगा बंद

15 फरवरी से सभी नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कैश लाइन को बंद कर दिया जाएगा. वाहन केवल फास्टैग लेन से ही निकल सकेंगे.

jaipur news, Fastag lane in jaipur
सभी नेशनल हाईवे पर 15 फरवरी से कैश लाइन होगा बंद
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:35 PM IST

जयपुर. यदि आपने-अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवा रखा हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ ले क्योंकि 15 फरवरी से सभी नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कैश लाइन को बंद कर दिया जाएगा. वाहन केवल फास्टैग लेन से ही निकल सकेंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सभी टोल प्लाजा पर नगदी लेन-देन बंद करने जा रहा है. इसलिए सभी चार पहिया वाहन मालिकों को 14 फरवरी यानी कल तक फास्टैग लगवाने की बात भी कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- एनसीआर में शामिल होने के बाद भी नहीं मिल रहा सुविधओं का लाभ: रंजीता कोली

इसके बाद जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं होने पर टोल प्लाजा के एक लाइन पर लंबी लाइन लगाना पड़ सकता है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से फास्टैग को अब अनिवार्य कर दिया गया है. नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर गो-फास्ट करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा पूरी कर ली गई है. इसी के तहत आगरा और दिल्ली हाईवे पर तैयारी भी जयपुर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कर दी गई है.

कहां से मिल सकता है फास्टैग

बता दें कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर फास्टैग उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पेट्रोल भरवाने के लिए आने वाले लोगों के साथ अन्य लोगों को फास्टैग आसानी से मिल सकेगा. पेट्रोलियम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को आसानी से फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए शहर और बाहरी पेट्रोल पंपों पर फास्टैग देने की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही फास्टैग कार्ड लगवाने के लिए टोल प्लाजा के काउंटर के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई, आईएफएससी, एचडीएफसी और आईएचएमसीएल को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन ऐप में पेटीएम फास्टैग और अमेजन पर पर भी आवेदन कर सकते हैं. फास्टैग के लिए गाड़ी की आरसी गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी देना अनिवार्य है.

कम से कम 100 रुपए का होगा रिचार्ज

फास्टैग कार्ड में कम से कम 100 और अधिकतम कितने का भी रिचार्ज डलवा सकते हैं. कार्ड खराब होने पर 100 रुपए में नया कार्ड भी दोबारा से खरीदा जा सकता है. अपने घर से रोज अप डाउन करने वाले स्थानीय लोगों के लिए निजी वाहनों का मासिक पास पहले की तरह केवल 235 रुपए में ही बनेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फास्टैग योजना से समय की बचत होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित हो जाएगा.

जयपुर. यदि आपने-अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवा रखा हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ ले क्योंकि 15 फरवरी से सभी नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कैश लाइन को बंद कर दिया जाएगा. वाहन केवल फास्टैग लेन से ही निकल सकेंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सभी टोल प्लाजा पर नगदी लेन-देन बंद करने जा रहा है. इसलिए सभी चार पहिया वाहन मालिकों को 14 फरवरी यानी कल तक फास्टैग लगवाने की बात भी कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- एनसीआर में शामिल होने के बाद भी नहीं मिल रहा सुविधओं का लाभ: रंजीता कोली

इसके बाद जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं होने पर टोल प्लाजा के एक लाइन पर लंबी लाइन लगाना पड़ सकता है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से फास्टैग को अब अनिवार्य कर दिया गया है. नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर गो-फास्ट करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा पूरी कर ली गई है. इसी के तहत आगरा और दिल्ली हाईवे पर तैयारी भी जयपुर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कर दी गई है.

कहां से मिल सकता है फास्टैग

बता दें कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर फास्टैग उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पेट्रोल भरवाने के लिए आने वाले लोगों के साथ अन्य लोगों को फास्टैग आसानी से मिल सकेगा. पेट्रोलियम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को आसानी से फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए शहर और बाहरी पेट्रोल पंपों पर फास्टैग देने की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही फास्टैग कार्ड लगवाने के लिए टोल प्लाजा के काउंटर के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई, आईएफएससी, एचडीएफसी और आईएचएमसीएल को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन ऐप में पेटीएम फास्टैग और अमेजन पर पर भी आवेदन कर सकते हैं. फास्टैग के लिए गाड़ी की आरसी गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी देना अनिवार्य है.

कम से कम 100 रुपए का होगा रिचार्ज

फास्टैग कार्ड में कम से कम 100 और अधिकतम कितने का भी रिचार्ज डलवा सकते हैं. कार्ड खराब होने पर 100 रुपए में नया कार्ड भी दोबारा से खरीदा जा सकता है. अपने घर से रोज अप डाउन करने वाले स्थानीय लोगों के लिए निजी वाहनों का मासिक पास पहले की तरह केवल 235 रुपए में ही बनेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फास्टैग योजना से समय की बचत होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.