जयपुर में कब थमेंगे महिलाओं से अपराध के मामले? - महिला से अश्लील वीडियो कॉल
जयपुर में दुष्कर्म और महिला प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जहां शुक्रवार को राजधानी के मुहाना, भट्टा बस्ती, कालवाड़ और झोटवाड़ा थाने में दुष्कर्म, अश्लील हरकत और छेड़छाड़ के प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
जयपुर. शहर में दुष्कर्म और छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के प्रकरण लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी के मुहाना, भट्टा बस्ती, कालवाड़ और झोटवाड़ा थाने में दुष्कर्म, अश्लील हरकत और छेड़छाड़ के प्रकरण दर्ज किए गए हैं. राजधानी में लगातार बढ़ते महिला अपराधों से संबंधित आंकड़े जयपुर पुलिस के लिए भी चिंता का एक बड़ा विषय बने हुए हैं.
हिसाब करने के बहाने बुलाया और किया दुष्कर्म
दुष्कर्म का पहला मामला मुहाना थाना इलाके में घटित हुआ है. जहां मुहाना मंडी में काम करने वाली एक 27 वर्षीय महिला को हिसाब करने के बहाने बुलाकर ठेकेदार की ओर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है और शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि ठेकेदार रामेश्वर ने उसे हिसाब करने के बहाने बुलाया. मुहाना मंडी के गेट नंबर 1 के पास दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर महिला से करवाई अश्लील वीडियो कॉल
राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक व्यक्ति की ओर से एक महिला के बच्चे और पति को जान से मारने की धमकी देकर महिला से अश्लील वीडियो कॉल करवाने और वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में महिला ने व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है.
महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान एक व्यक्ति से हुई, जिसने महिला से दोस्ती कर पहले उससे चैट के जरिए बातचीत करना शुरू किया. फिर महिला के परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जुटाई और महिला को फोन कर उसके बच्चे और पति के बारे में जानकारी देकर उन दोनों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद व्यक्ति ने महिला को वीडियो कॉल करने के लिए कहा और वीडियो कॉल में महिला के कपड़े उतरवाकर उससे अश्लील बातें करने लगा. साथ ही इसके बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देने लगा.
दुकान पर सामान लेने गई 6 साल की मासूम से दुकानदार ने की अश्लीलता
राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में घर के पास स्थित एक दुकान से सामान लेने गई 6 साल की मासूम के साथ दुकानदार की ओर से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 6 साल की मासूम घर के पास स्थित एक दुकान से कुछ सामान लेने गई. इस दौरान दुकानदार ने मासूम को दुकान के अंदर बुला लिया और मासूम के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े उतार अश्लील हरकत करने लगा. मासूम के रोने पर उसे दुकानदार ने चुप कराने के लिए चॉकलेट का प्रलोभन दिया और सामान देकर घर भेज दिया. मासूम रोते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई. जिसके बाद मासूम के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ें- उदयपुर के इन कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी आसान नहीं थी...पुलिस ने यूं बिछाया जाल
घर लौट रही युवती के साथ अश्लीलता
राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में बाजार से घर लौट रही एक युवती के साथ अश्लीलता करने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में 18 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह बाजार से घर लौट रही थी, तभी खिरनी फाटक के पास उसको कुछ युवकों ने घेर लिया और फब्तियां कसने लगे. जब युवती ने उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया तो फिर एक युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया और युवती के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. जिसका युवती ने विरोध किया और शोर मचाने लगी. आसपास से गुजर रहे लोग रुक कर मदद के लिए आने लगे तो युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक वहां से फरार हो गए.