जयपुर: शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि राज परिवार (Royal Family) की ग्राम हथरोई स्थित 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर हरेंद्र पाल सिंह ने अपने पिता राव चंद्रपाल सिंह के साथ मिलकर हड़पने का प्रयास किया.
इसे लेकर पहले भी राज परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. प्रकरण को लेकर न्यायालय ने हरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत प्रसंज्ञान लेकर तलब (Summoned For Cognizance) किया था. फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
इस तरह से बेच डाली करोड़ों की संपत्ति
आरोप है कि अदालत में केस विचाराधीन होने के बावजूद आरोपी हरेंद्र पाल सिंह ने अपनी पत्नी रूप लता कुमारी और अभिषेक विजय के साथ मिलकर जालसाजी की. उसने एक फर्म के मालिक को 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को अपनी 20 करोड़ की संपत्ति बताकर सौदा कर लिया.
Fake दस्तावेज का लिया सहारा
जालसाज ने फर्जी दस्तावेज बना डाले. उसने लैंड रजिस्ट्रेशन एवं मुद्रांक यानी स्टैम्प (Land Registration And Stamp) जयपुर द्वितीय कार्यालय से Sale Deed निष्पादित (Execute) कर उसे बेची गई प्रॉपर्टी शो (Showed To Be Sold) कर दिया.
इस मामले में एक अहम बात ये भी है कि खरीदार को भी इस जालसाजी का पता था. फर्म के मालिक आशीष अग्रवाल (जिसे बेचा गया) ने यह जानते हुए कि हरेंद्र पाल सिंह ने फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के आधार पर संपत्ति को बेचा है (Property Of Raj Pariwar) , उस संपत्ति पर उसका कोई भी कानूनन अधिकार नहीं है, संपत्ति खरीद ली.
अब निपटाने में भी जुटा जालसाज
जैसे ही राज परिवार (Royal Family Of Jaipur) को इसकी भनक हुई तो उन्होंने कानून का सहारा लिया. इस बीच आरोपी आपस में षड्यंत्र रचकर फिर से राज परिवार की संपत्ति को का वारा न्यारा करने की फिराक में है. इसकी खबर लगते ही राज परिवार की ओर से बनीपार्क थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.