जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 29 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत का प्रकरण काफी तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पीसीसी में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने ब्रह्मपुरी थाने के थाना अधिकारी पर पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं करने और एफआईआर दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए थे. साथ ही इस प्रकरण को लेकर लगातार मीडिया के सामने मुखर होकर बात की थी.
मामले को देखते हुए बुधवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी करते हुए ब्रहमपुरी थाने के एसएचओ भरत सिंह राठौड़ को सस्पेंड कर दिया. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एसएचओ भरत सिंह राठौड़ को सस्पेंड करने के साथ ही एसीपी आमेर को इस पूरे प्रकरण की विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं.
पढ़ें- मैं विधायक पहले, मंत्री बाद में हूं : परसादी लाल मीणा
बता दें कि मंत्री परसादी लाल मीणा ने जन सुनवाई के दौरान जयपुर पुलिस पर आरोप लगाए थे और कहा था कि उनके क्षेत्र के एक गरीब व्यक्ति की एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज नहीं की जा रही है. साथ ही इसे लेकर मंत्री ने डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार पर भी निशाना साधा था.
मामले में मंत्री की दखलंदाजी के बाद पुलिस मुख्यालय से दबाव पड़ने पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. बुधवार को ब्रह्मपुरी थाने में पीड़ित पक्ष की एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.