जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में एक महिला के आत्महत्या करने का मामल सामने आया है. आत्महत्या करने के बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने फंदे से उसे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
मामले की खबर महिला के पीहर पक्ष को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और एसएचओ आमेर राजेंद्र सिंह चारण भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पढ़ें- बाड़मेर: मानसिक रूप से परेशान पिता ने 10 साल के बच्चे के साथ टांके में कूदा, दोनों की मौत
पुलिस ने महिला के शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया. आमेर एसडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. हालांकि, महिला के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ें- चौहटन: 10 साल के बेटे के साथ टैंक में कूदा पिता, पिता-पुत्र दोनों ने तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला शाहपुरा निवासी अनोखी देवी है, जिसका 11 महीने पहले शाहपुरा के राहुल शर्मा के साथ विवाह हुआ था. वहीं, महिला का पीहर बस्सी के किशनपुरा गांव में है. मृतक महिला के पिता कजोड़मल ने आमेर थाने में उसके पति और अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी कर रहे हैं. फिलहाल, पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. महिला के शव का अंतिम संस्कार उसके ससुराल पक्ष की ओर से किया गया है.