जयपुर. राजधानी जयपुर में करोड़ों की चोरी मामले में (Case of theft of Crores in Jaipur) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शातिर चोर की पहचान महाराष्ट्र के नटवरलाल जयेश रावजीभाई सेजपाल के रूप में हुई है. राजस्थान से पहले जयेश ने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे सहित अनेक बड़े शहरों में इसी तरह की 13 वारदातों को अंजाम दिया है. ताज्जुब की बात यह है कि सभी वारदातों में जयेश का तरीका-ए-वारदात बिल्कुल एक सा है. शातिर नटवरलाल जयेश हर बार होटल कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंक कर उन्हें अपने झांसे में लेकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
नटवरलाल जयेश ने राजस्थान के 2 बड़े शहर उदयपुर और जयपुर में महज 5 दिन के अंतराल में दो पांच सितारा होटल में करोड़ों रुपये की चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. जयेश ने 20 नवंबर को उदयपुर और 25 नवंबर को जयपुर में दो वारदातें की है और दोनों ही वारदातों में चोरी का पैटर्न बिल्कुल एक समान रहा है.
जयपुर के पांच सितारा होटल में हुई चोरी की वारदात से ठीक पहले का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से जयेश पांच सितारा होटल में प्रवेश करने के बाद रिसेप्शन पर काफी देर तक घूम रहा है. साथ ही शादी के लिए होटल में पहुंचे एक परिवार के इर्द-गिर्द बार-बार जाकर उनकी बातें सुन, उनके बारे में जानकारी जुटा रहा है. यही नहीं, शादी करने के लिए होटल में पहुंचा परिवार किस फ्लोर पर और किस कमरा नंबर में ठहरा है, इसकी तस्दीक करने के लिए जयेश लिफ्ट में उस परिवार की महिलाओं के साथ होटल की उपरी मंजिल पर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. तमाम वारदातों को जयेश ने इसी तरह से पहले रेकी करने के बाद अंजाम दिया है.
वर्ष 2018 में चढ़ा था हैदराबाद पुलिस के हत्थे...
शातिर चोर जयेश रावजीभाई सेजपाल वर्ष 2018 में एक पांच सितारा होटल में चोरी करने के आरोप में हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था और उसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे. हाल ही में जयेश जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है और इस बार उसने राजस्थान को अपना नया टारगेट बनाया है. शातिर चोर को लेकर तमाम जिला पुलिस को जानकारी भेज कर पांच सितारा होटल के कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जयेश को दबोचने के लिए जयपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी है और साथ ही जयपुर पुलिस के आला अधिकारी लगातार मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क में हैं. शातिर बदमाश के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए (Jaipur Police Leaves for Mumbai for Raid) जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई के लिए रवाना हुई है.
यह सामान हुआ चोरी...
पीड़ित चरण सिंह ने पुलिस को चोरी हुए सामान की जो लिस्ट सौंपी है, उसमें 10 तोला का हार, 6 तोले का मंगलसूत्र, 20 तोले की मोहरें, 8 तोला सोने के सिक्के, 6 तोला की चेन, 10 तोला के कड़े, 4 तोला की अंगूठी और 14 तोला के झुमके शामिल हैं. चोरी हुए सामान की कीमत 39 लाख रुपये आंकी जा रही है.
पढ़ें : Theft In Jaipur: मकान से चोरी हुआ 78 तोला सोना, वारदात के 21 महीने बाद लगी भनक
इसी प्रकार से पीड़ित बलबीर सिंह ने पुलिस को चोरी हुए सामान की जो लिस्ट दी है, उसमें 4 तोला सोने का हार जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है, 2 लाख रुपये नकद, 10 चांदी के लॉकेट और बच्चों की गुल्लक जिसमें लगभग 8 हजार रुपये चोरी होना बताए हैं.