जयपुर. प्रदेश भर में रोजगार के नाम से युवाओं से ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. राजधानी जयपुर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जयपुर के सदर थाने में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी का नाटक करने का मामला दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार एक युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और शादी का नाटक भी किया गया. सदर थाना इलाके में युवती अपने परिवार के साथ रह रही थी. इसी दौरान उसने नौकरी की तलाश शुरू की और आरोपी के संपर्क में आई तो आरोपी ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया. आरोपी ने नौकरी लगवाने के बहाने से युवती से नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दी और पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- जोधपुर: शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
मामला बढ़ने पर आरोपी ने युवती से झूठी शादी भी कर ली, लेकिन बाद में आरोपी शादी से ही मुकर गया. आरोपी ने युवती की नौकरी भी नहीं लगवाई और ना ही शादी को स्वीकार किया. इसके बाद पीड़िता ने सदर थाने में पहुंच कर दुष्कर्म और नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि पहले भी नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. जयपुर शहर में भी पिछले दिनों कई ठगी की वारदात सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए. लॉकडाउन होने से प्रदेश भर में काम-धंधे बंद होने से हजारों युवा बेरोजगार हैं और नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं.
पढ़ें- अलवर पुलिस ने 14 दिनों में 7 बदमाशों को दबोचा...
ऐसे में ठग बेरोजगारों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं. इसी तरह जयपुर के प्रतापनगर इलाके में भी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की वारदात हो चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.