ETV Bharat / city

नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप - नाबालिग से अश्लीलता

जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली. इसके बाद आरोपी ने जब ब्लैकमेल करना शुरू किया, तो पीड़िता ने परिजनों को बताया और थाने में मामला दर्ज कराया.

rape case in Jaipur, rape in Jaipur
नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 11:59 AM IST

जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और पिछले 1 सप्ताह में दुष्कर्म के 8 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज किए जा चुके हैं. दुष्कर्म का एक और प्रकरण करणी विहार थाने में दर्ज हुआ है. जहां एक युवक द्वारा दुष्कर्म कर पीड़िता की अश्लील फोटो खींचने और उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है.

इस संबंध में 26 वर्षीय पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ माह पूर्व ही पीड़िता की जान पहचान आरोपी युवक से हुई. युवक ने एक दिन पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिला दिया. इसके बाद युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो खींच ली. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घटनाक्रम के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.

पढ़ें- धौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बदनामी के डर से पहले तो घटनाक्रम के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को भी कुछ नहीं बताया, लेकिन जब आरोपी युवक पीड़िता को लगातार अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. तब पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

8 वर्षीय बालिका से अश्लीलता

राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में एक 8 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बालिका के परिजनों द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि बालिका घर के पास स्थित एक दुकान से सामान लेने गई और जब सामान लेकर वापस घर लौट रही थी, तो रास्ते में एक युवक ने बालिका को रोक लिया और गली में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा.

बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने बालिका का मुंह दबाकर उसे चुप रहने की धमकी दी. बालिका द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग जब घरों से बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में अधिकांश स्कूलों में चोरी

ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद 7 जून से केवल शिक्षकों के लिए खोले गए हैं. 7 जून को जब स्कूल खुलने के बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो कई स्कूल में समान चोरी हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है. स्कूल में चोरी का पहला मामला मालवीय नगर थाना इलाके का है, जहां सेक्टर 2 स्थित गर्ल्स स्कूल में चोरी की वारदात हुई है. चोरी के संबंध में स्कूल स्टाफ चंद्रभूषण द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 7 जून को जब स्कूल खोला गया तो वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान, दरी पट्टी व अन्य चीजें गायब मिली.

वहीं स्कूल में चोरी का दूसरा मामला प्रताप नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां चोरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीलावाला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल कैलाश नारायण द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि चोर स्कूल का ताला तोड़कर दरी, फाइलें, बर्तन, किताबें, पानी की मोटर, लोहे की बेंच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सेक्टर 2 निवासी कंचन शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला मॉर्निंग वॉक करके प्रेम कुंज गार्डन से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर उसके गले से दो तोले की सोने की चेन तोड़ ली गई. बदमाशों द्वारा झपट्टा मारने के चलते महिला सड़क पर गिर गई और इस दौरान बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

चाकसू पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ 5 जून को चाकसू थाने में मामला दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मुकेश खारवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया और बताया कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा.

जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और पिछले 1 सप्ताह में दुष्कर्म के 8 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज किए जा चुके हैं. दुष्कर्म का एक और प्रकरण करणी विहार थाने में दर्ज हुआ है. जहां एक युवक द्वारा दुष्कर्म कर पीड़िता की अश्लील फोटो खींचने और उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है.

इस संबंध में 26 वर्षीय पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ माह पूर्व ही पीड़िता की जान पहचान आरोपी युवक से हुई. युवक ने एक दिन पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिला दिया. इसके बाद युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो खींच ली. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घटनाक्रम के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.

पढ़ें- धौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बदनामी के डर से पहले तो घटनाक्रम के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को भी कुछ नहीं बताया, लेकिन जब आरोपी युवक पीड़िता को लगातार अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. तब पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

8 वर्षीय बालिका से अश्लीलता

राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में एक 8 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बालिका के परिजनों द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि बालिका घर के पास स्थित एक दुकान से सामान लेने गई और जब सामान लेकर वापस घर लौट रही थी, तो रास्ते में एक युवक ने बालिका को रोक लिया और गली में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा.

बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने बालिका का मुंह दबाकर उसे चुप रहने की धमकी दी. बालिका द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग जब घरों से बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में अधिकांश स्कूलों में चोरी

ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद 7 जून से केवल शिक्षकों के लिए खोले गए हैं. 7 जून को जब स्कूल खुलने के बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो कई स्कूल में समान चोरी हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है. स्कूल में चोरी का पहला मामला मालवीय नगर थाना इलाके का है, जहां सेक्टर 2 स्थित गर्ल्स स्कूल में चोरी की वारदात हुई है. चोरी के संबंध में स्कूल स्टाफ चंद्रभूषण द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 7 जून को जब स्कूल खोला गया तो वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान, दरी पट्टी व अन्य चीजें गायब मिली.

वहीं स्कूल में चोरी का दूसरा मामला प्रताप नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां चोरों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीलावाला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल कैलाश नारायण द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि चोर स्कूल का ताला तोड़कर दरी, फाइलें, बर्तन, किताबें, पानी की मोटर, लोहे की बेंच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सेक्टर 2 निवासी कंचन शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला मॉर्निंग वॉक करके प्रेम कुंज गार्डन से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर उसके गले से दो तोले की सोने की चेन तोड़ ली गई. बदमाशों द्वारा झपट्टा मारने के चलते महिला सड़क पर गिर गई और इस दौरान बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

चाकसू पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ 5 जून को चाकसू थाने में मामला दर्ज कराया था. स्थानीय पुलिस थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मुकेश खारवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया और बताया कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.