जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में 16 मार्च को नीदरलैंड की युवती के साथ आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर दुष्कर्म का मामला (Rape with a foreign woman in Jaipur) सामने आया था. पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में आरोपी बीजू मुरलीधरण के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट पेश की है. 17 मार्च को सिंधी कैंप थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद होली वाले दिन 18 मार्च को पुलिस ने पीड़िता के 161 के बयान दर्ज करवाए और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद 18 मार्च की रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और 19 मार्च को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 21 मार्च को पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कानूनी कार्रवाई पूरी की और डीसीपी के आदेश लेकर चार्जशीट तैयार की गई. इसके बाद पुलिस ने 22 मार्च को कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जिसके बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ है. हालांकि इस दौरान 4 दिन लगातार छुट्टियां रही इसके बावजूद भी पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 कार्य दिवस में फाइल तैयार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की. डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि जयपुर पुलिस कोर्ट में तमाम सबूतों व तथ्यों के आधार पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट से अपील करेगी.
पढ़ें- Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बता दें, पीड़िता कुछ दिनों पहले ही नीदरलैंड से जयपुर घूमने के लिए आई थी और एक होटल में आकर रुकी. जहां पर 16 मार्च की दोपहर में उसने एक आयुर्वेदिक मसाज की सेवा प्राप्त की. मसाज करने वाले व्यक्ति ने 30 मिनट तक पीड़िता की सामान्य मालिश की और फिर उसके बाद पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता से माफी मांग किसी को भी कुछ नहीं बताने के लिए कहा. वारदात के लगभग 1 घंटे बाद आरोपी वहां से चला गया और 1 दिन तक पीड़िता काफी अवसाद में रही. 17 मार्च को पीड़िता ने होटल प्रबंधक से संपर्क कर उसके साथ हुई वारदात की जानकारी दी और सिंधी कैंप थाने पहुंच मसाज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.