जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की साड़ी के फंदे से झुलती हुई लाश मिलने के प्रकरण में मृतक के परिजनों द्वारा संदेह जताने पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मृतक युवक किराए से कमरा लेकर रह रहा था, जिसकी सोमवार देर शाम पंखे से साड़ी के फंदे पर झुलती हुई लाश मिली थी. जब इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व अन्य रिश्तेदारों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का बताया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित लाल कोठी स्कीम में एक फ्लैट में किराए से रहने वाले राजीव मीणा की लाश पंखे पर साड़ी के फंदे से झूलती हुई पाई गई. परिजनों ने इस पूरे प्रकरण पर संदेह जताया और जब एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए तो पुलिस को भी प्रकरण संदेहास्पद ज्ञात हुआ.
यह भी पढ़ेंः नागौर: घूसखोर कालड़ी सरपंच चढ़ा ACB के हत्थे, 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप
मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए, जिस पर पुलिस ने प्रकरण आत्महत्या का ना मानते हुए हत्या की आशंका जताई. इसके बाद ज्योति नगर थाने में हत्या का प्रकरण दर्जकर उसकी जांच शुरू की गई. बताया जा रहा है जिस फ्लैट में युवक की लाश फंदे से झूलती हुई पाई गई, उस फ्लैट में बाहर से कुंडी लगी हुई थी. जिसके चलते पुलिस का शक और भी गहरा रहा है. फिलहाल पुलिस प्रकरण को सुलझाने में लगी हुई है.