ETV Bharat / city

पाक विस्थापितों की मौत का मामला : अविनाश राय खन्ना ने गृह मंत्रालय और NHRC को लिखा पत्र

जोधपुर में 11 पाक हिंदू विस्थापित लोगों की मौत के मामले में भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) को पत्र लिखा है. खन्ना ने मामले में उच्च स्तर पर जांच करवाने और दोषी को सख्त सजा दिलवाने की मांग की.

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:19 PM IST

case of death of Pak displaced
अविनाश राय खन्ना ने गृह मंत्रालय और NHRC को लिखा पत्र

जयपुर. जोधपुर के देचू गांव में संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई 11 पाक हिंदू विस्थापितों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखा है. खन्ना ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासित राज्यों में हिंदू विस्थापित सुरक्षित नहीं हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने पाक हिंदू विस्थापितों की भेदभरे हालातों में मृत्यु हो जाने की घटना को बेहद दुखद बताया. खन्ना ने कहा कि साल 2015 में पाकिस्तान के सिंध राज्य से आए ये लोग जोधपुर से लगभग 100 किलोमीटर स्थित देचू गांव में पिछले 6 महीनों से खेतों में रह रहे थे. इन पाक विस्थापित हिंदुओं की रहस्यमयी हालातों में मृत्यु पर खन्ना ने दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तर पर जांच करवाने की मांग भी की और मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसको सख्त सजा दिलवाने की भी मांग की.

पढ़ें- मृतक परिवार और पाक विस्थापितों से मिलने पहुंचे CM गहलोत, निष्पक्ष जांच करवाने का दिया आश्वासन

कांग्रेस पर साधा निशाना

खन्ना इस घटना को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की मोदी सरकार ने विस्थापित परिवारों के हक को सुरक्षित कर उन्हें भारत में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया, तो वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में विस्थापितों के हक सुरक्षित नहीं है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर खन्ना ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने विधायकों को सरकारी खर्च पर भ्रमण करवाने में व्यस्त है, जिसे जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इन 11 पाक विस्थापितों की मृत्यु होना राजस्थान सरकार की ढीली कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

जयपुर. जोधपुर के देचू गांव में संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई 11 पाक हिंदू विस्थापितों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखा है. खन्ना ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासित राज्यों में हिंदू विस्थापित सुरक्षित नहीं हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने पाक हिंदू विस्थापितों की भेदभरे हालातों में मृत्यु हो जाने की घटना को बेहद दुखद बताया. खन्ना ने कहा कि साल 2015 में पाकिस्तान के सिंध राज्य से आए ये लोग जोधपुर से लगभग 100 किलोमीटर स्थित देचू गांव में पिछले 6 महीनों से खेतों में रह रहे थे. इन पाक विस्थापित हिंदुओं की रहस्यमयी हालातों में मृत्यु पर खन्ना ने दुख जताते हुए इसकी उच्च स्तर पर जांच करवाने की मांग भी की और मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसको सख्त सजा दिलवाने की भी मांग की.

पढ़ें- मृतक परिवार और पाक विस्थापितों से मिलने पहुंचे CM गहलोत, निष्पक्ष जांच करवाने का दिया आश्वासन

कांग्रेस पर साधा निशाना

खन्ना इस घटना को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की मोदी सरकार ने विस्थापित परिवारों के हक को सुरक्षित कर उन्हें भारत में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया, तो वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में विस्थापितों के हक सुरक्षित नहीं है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर खन्ना ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने विधायकों को सरकारी खर्च पर भ्रमण करवाने में व्यस्त है, जिसे जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इन 11 पाक विस्थापितों की मृत्यु होना राजस्थान सरकार की ढीली कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.