जयपुर. जिले की सांभर झील में हाल ही में हजारों पक्षियों की मौत का मामला अभी ठंडा पड़ा है कि अब जयपुर की ऐतिहासिक मानसागर झील में बड़ी तादाद में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद विधानसभा के सचेतक और हवामहल विधानसभा से विधायक महेश जोशी से बात की.
इस पर महेश जोशी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है और आज सदन की बैठक होने के चलते वह इस मामले को अब तक नहीं देख पाए हैं, अब वह सदन से फ्री हो गए हैं और यह गंभीर मामला है और मछलियों के मरने के क्या कारण रहे, इसे किस तरीके से दूर किया जा सकता है.
पढ़ें- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीकर के डॉक्टरों की पहल, 6 बेटियों को लिया गोद
साथ ही उन्होंने बताया कि वे इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी हवामहल विधानसभा से विधायक भी हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में ही मानसागर झील आती है.