बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया. फायरिंग में एक नाबालिग बच्चे को गोली लग गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां बच्चे का इलाज जारी है. शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक दो गुटों में पुरानी आपसी रंजिश थी. इस रंजिश के बीच एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक व्यक्ति पर घात लगाकर फायरिंग करने की कोशिश की. इस दौरान वह युवक बचता हुआ एक मोटर गैराज में घुस गया. इसी दौरान बीच में एक नाबालिग बच्चे को गोली लग गई.
पढ़ें- जोधपुरः हथियार तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, 2 गिरफ्तार
क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल बच्चे को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. फिलहाल, घायल बच्चे का ऑपरेशन चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जालोर में बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग...
जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. नेशनल हाईवे-68 पर सिवाड़ा फांटे के नजदीक बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. वहीं, बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से युवक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से भागने में सफल रहे.