जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गए, लेकिन उसके बाद शुक्रवार सुबह बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी हो गई. इसके बाद यह मामला श्याम नगर थाने तक पहुंच गया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्याम नगर थाने का घेराव किया.
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी का आरोप है कि वार्ड 53 के लिए हुए मतदान के दौरान फर्जी मतदान को लेकर कुछ लोगों को पोलिंग एजेंट और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था. उसके बाद उनको थाने लाया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया. इसके बाद शुक्रवार को जब बीजेपी कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह तंबू-डेरे उठाने गए, तब वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की.
पढ़ें- 31 अक्टूबर से फिर शुरू होगा विधानसभा का 5वां सत्र, जानें इस सत्र में क्या होगा खास?
इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्यामनगर थाने का घेराव कर दिया. थाने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया. बीजेपी कार्यकर्ता की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसको लेकर बीजेपी ने पुलिस को 72 घंटे का एल्टीमेटम भी दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो श्याम नगर थाने पर बीजेपी नेता धरना देंगे.