ETV Bharat / city

पार्किंग खाली, सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां... नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस भी हो रहे डेवलप

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:21 PM IST

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में जनता को ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए चौगान स्टेडियम भूमिगत पार्किंग के बाद अगले डेढ़ महीने में चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग भी आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी. इस पार्किंग से आमजन को काफी राहत मिलेगी.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां

जयपुर. शहर के परकोटा क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए चौगान स्टेडियम भूमिगत पार्किंग के बाद अगले डेढ़ महीने में चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग भी आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी. मालवीय नगर क्षेत्र के जयपुरिया पार्किंग से लोगों को राहत मिलेगी.

सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां

हालांकि राजधानी के कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट को खटाई में जरूर पड़ गए हैं. जिनमें आतिश मार्केट और पौन्ड्रिक उद्यान की पार्किंग शामिल है, लेकिन शहर में संचालित पार्किंग प्रोजेक्ट्स के बावजूद वाहन सड़कों पर ही खड़े हो रहे हैं, जबकि पार्किंग खाली पड़ी है.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
जयपुर में बना पार्किंग खाली

पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

राजधानी में आबादी के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब शहर में जाम की समस्या भी आम हो चली है. हालांकि स्मार्ट सिटी और जेडीए प्रशासन शहर में कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम जरूर कर रहे हैं. जिनमें हाल ही में सीएम की ओर से शिलान्यास किया गया. रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज 2 प्रोजेक्ट भी शामिल है. जिस पर स्मार्ट सिटी की ओर से 94.95 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग

स्मार्ट सिटी के पार्किंग प्रोजेक्ट

चौगान स्टेडियम पार्किंग - 400 चौपहिया

चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग - 800 चौपहिया

जयपुरिया पार्किंग - 600 चौपहिया

रामनिवास बाग पार्किंग एक्सटेंशन - 750 चौपहिया

राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से हाल ही में कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं, चौगान स्टेडियम पार्किंग उन्हीं में से एक है. जिसे स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से संचालित किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग और जयपुरिया पार्किंग प्रोजेक्ट अगले डेढ़ महीने में पूरा करने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा रामनिवास बाग अंडर ग्राउंड पार्किंग के फेज 2 का काम शुरू किया जा रहा है. जिसकी फंडिंग स्मार्ट सिटी की ओर से ही की जा रही है. हालांकि हेरिटेज कमेटी के ऑब्जरवेशन के बाद आतिश मार्केट की पार्किंग प्रोजेक्ट को ड्रॉप भी किया गया है, जबकि पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जाने वाली पार्किंग का फैसला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस हो रहे डेवलप

पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

चौगान स्टेडियम में संचालित स्मार्ट पार्किंग का इस्तेमाल ना के बराबर ही हो रहा है. आलम ये है कि स्मार्ट पार्किंग की लाइट कट जाने की वजह से 3 महीने से यहां लगे स्मार्ट इक्विपमेंट भी धूल फांक रहे है. स्मार्ट सिटी सीईओ ने इसकी जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल की बताई.

वहीं स्मार्ट सिटी बाजारों में संचालित ओपन पार्किंग को भी अब हाईटेक किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी एक्सईएन अजय सिंधु ने बताया कि स्मार्ट सिटी पहले जो पार्किंग प्रोजेक्ट्स लाई थी, वो भी स्मार्ट ही हैं. उनमें मोबाइल ऐप के जरिए एडवांस पार्किंग बुक कराई जा सकती है. इसके अलावा अनाज मंडी और जयपुरिया पार्किंग प्रोजेक्ट भी स्मार्ट ही बन रहे हैं और वर्तमान में संचालित रामनिवास बाग पार्किंग भी स्मार्ट सॉल्यूशन है.

इसके अलावा अब वॉल सिटी में ऑन रोड पार्किंग को भी सेंसर से कनेक्ट कर एक ऐप के जरिए हाईटेक किया जाएगा, ताकि जब शहरवासी घर से रवाना हो तो, उसके लिए पार्किंग एरिया पहले से ही रिजर्व हो. ताकि गाड़ी के साथ इधर-उधर ना भटकना पड़े. करीब 80 लाख रुपए खर्च कर स्ट्रीट पार्किंग को सेंसर युक्त किया जाएगा. जिसके सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पहले चरण में लगभग 1000 पार्किंग को इससे जोड़ा जाएगा.

पढ़ें- 'खाकी' का अमानवीय चेहरा, उद्योग इकाई में घुसकर उद्योगपति को पीटा...भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

इसके अलावा बीते साल सी स्कीम में मल्टी लेवल कार पार्किंग की भी शुरुआत की गई थी. जिसमें 400 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती है. रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग भी परकोटे में आने वालों के लिए वरदान से कम नहीं. यहां 800 गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था है. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन की ओर से भी कई ओपन पार्किंग स्पेस संचालित हैं और कुछ नए डिवेलप किए जा रहे हैं. बावजूद इसके शहरवासी नो पार्किंग एरिया में गाड़ियों को पार्क करने से बाज नहीं आते. इसके कारण कई बार लंबे-लंबे जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है.

जयपुर. शहर के परकोटा क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए चौगान स्टेडियम भूमिगत पार्किंग के बाद अगले डेढ़ महीने में चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग भी आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी. मालवीय नगर क्षेत्र के जयपुरिया पार्किंग से लोगों को राहत मिलेगी.

सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां

हालांकि राजधानी के कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट को खटाई में जरूर पड़ गए हैं. जिनमें आतिश मार्केट और पौन्ड्रिक उद्यान की पार्किंग शामिल है, लेकिन शहर में संचालित पार्किंग प्रोजेक्ट्स के बावजूद वाहन सड़कों पर ही खड़े हो रहे हैं, जबकि पार्किंग खाली पड़ी है.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
जयपुर में बना पार्किंग खाली

पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

राजधानी में आबादी के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब शहर में जाम की समस्या भी आम हो चली है. हालांकि स्मार्ट सिटी और जेडीए प्रशासन शहर में कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम जरूर कर रहे हैं. जिनमें हाल ही में सीएम की ओर से शिलान्यास किया गया. रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज 2 प्रोजेक्ट भी शामिल है. जिस पर स्मार्ट सिटी की ओर से 94.95 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग

स्मार्ट सिटी के पार्किंग प्रोजेक्ट

चौगान स्टेडियम पार्किंग - 400 चौपहिया

चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग - 800 चौपहिया

जयपुरिया पार्किंग - 600 चौपहिया

रामनिवास बाग पार्किंग एक्सटेंशन - 750 चौपहिया

राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से हाल ही में कुछ पार्किंग प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं, चौगान स्टेडियम पार्किंग उन्हीं में से एक है. जिसे स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से संचालित किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल अनाज मंडी पार्किंग और जयपुरिया पार्किंग प्रोजेक्ट अगले डेढ़ महीने में पूरा करने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा रामनिवास बाग अंडर ग्राउंड पार्किंग के फेज 2 का काम शुरू किया जा रहा है. जिसकी फंडिंग स्मार्ट सिटी की ओर से ही की जा रही है. हालांकि हेरिटेज कमेटी के ऑब्जरवेशन के बाद आतिश मार्केट की पार्किंग प्रोजेक्ट को ड्रॉप भी किया गया है, जबकि पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जाने वाली पार्किंग का फैसला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

जयपुर में सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां, Vehicles parked on the streets of Jaipur
नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस हो रहे डेवलप

पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

चौगान स्टेडियम में संचालित स्मार्ट पार्किंग का इस्तेमाल ना के बराबर ही हो रहा है. आलम ये है कि स्मार्ट पार्किंग की लाइट कट जाने की वजह से 3 महीने से यहां लगे स्मार्ट इक्विपमेंट भी धूल फांक रहे है. स्मार्ट सिटी सीईओ ने इसकी जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल की बताई.

वहीं स्मार्ट सिटी बाजारों में संचालित ओपन पार्किंग को भी अब हाईटेक किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी एक्सईएन अजय सिंधु ने बताया कि स्मार्ट सिटी पहले जो पार्किंग प्रोजेक्ट्स लाई थी, वो भी स्मार्ट ही हैं. उनमें मोबाइल ऐप के जरिए एडवांस पार्किंग बुक कराई जा सकती है. इसके अलावा अनाज मंडी और जयपुरिया पार्किंग प्रोजेक्ट भी स्मार्ट ही बन रहे हैं और वर्तमान में संचालित रामनिवास बाग पार्किंग भी स्मार्ट सॉल्यूशन है.

इसके अलावा अब वॉल सिटी में ऑन रोड पार्किंग को भी सेंसर से कनेक्ट कर एक ऐप के जरिए हाईटेक किया जाएगा, ताकि जब शहरवासी घर से रवाना हो तो, उसके लिए पार्किंग एरिया पहले से ही रिजर्व हो. ताकि गाड़ी के साथ इधर-उधर ना भटकना पड़े. करीब 80 लाख रुपए खर्च कर स्ट्रीट पार्किंग को सेंसर युक्त किया जाएगा. जिसके सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पहले चरण में लगभग 1000 पार्किंग को इससे जोड़ा जाएगा.

पढ़ें- 'खाकी' का अमानवीय चेहरा, उद्योग इकाई में घुसकर उद्योगपति को पीटा...भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

इसके अलावा बीते साल सी स्कीम में मल्टी लेवल कार पार्किंग की भी शुरुआत की गई थी. जिसमें 400 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकती है. रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग भी परकोटे में आने वालों के लिए वरदान से कम नहीं. यहां 800 गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था है. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन की ओर से भी कई ओपन पार्किंग स्पेस संचालित हैं और कुछ नए डिवेलप किए जा रहे हैं. बावजूद इसके शहरवासी नो पार्किंग एरिया में गाड़ियों को पार्क करने से बाज नहीं आते. इसके कारण कई बार लंबे-लंबे जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.