जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज अब एक ही छत के नीचे हो सकेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्डियक वैस्कुलर टावर (Cardiac Vascular Tower) का निर्माण करवाया जाएगा और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस नए टावर का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा और दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज इस कार्डियक वैस्कुलर टावर (Cardiac Vascular Tower) में किया जाएगा, जहां सभी तरह की सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.
पढ़ें- CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी 95 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात
मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से इस टावर का निर्माण करवाया जा रहा है. इस कार्डियक वैस्कुलर टावर (Cardiac Vascular Tower) का निर्माण सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) की इमरजेंसी के पास करवाया जा रहा है ताकि हार्ट अटैक (Heart attack) या अन्य किसी दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज को अस्पताल की इमरजेंसी (Emergency) में लाया जाए तो उसे तुरंत इस कार्डियक वैस्कुलर टावर (Cardiac Vascular Tower) में शिफ्ट किया जा सके.
अस्पताल की इमरजेंसी और इस टावर को आपस में इंटरकनेक्ट (Interconnect) किया जाएगा. अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि 7 मंजिला इस टावर में दिल की बीमारी के इलाज से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं मरीजों को मिलेगी. दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज जब इस कार्डियक वैस्कुलर टावर में इलाज कराने पहुंचेगा तो उसे सर्जरी (Surgery) से लेकर जांच तक की सुविधा इस टावर में उपलब्ध कराई जाएगी.
शर्मा ने बताया कि इसके अलावा एडवांस आईसीयू (Advance ICU) का निर्माण भी इस टावर में किया जाएगा. हर साल सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में हजारों मरीज दिल की बीमारियों से जुड़ा इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन मौजूदा समय में सभी तरह की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. अब सरकार (Gehlot Government) की ओर से इस टावर का निर्माण अलग से करवाया जा रहा है.