जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में आर्मी अस्पताल जा रहे एक बुजुर्ग दंपती की स्कूटी में कार सवार युवती ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दंपती गिर पड़े. बुजुर्ग ने जब युवती को टोका तो उसने अपने परिचित चार युवकों को बुलाकर बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट (elderly couple assaulted) की. घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर का है जिसे लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी मदन लाल ने बताया कि अशोक सिंह शेखावत (54) अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार दोपहर स्कूटी से खिरनी फाटक से आर्मी हॉस्पिटल जा रहे थे. तभी अचानक कांटा चौराहे के पास तेज गति से कार से आ रही युवती ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके चलते बुजुर्ग दंपती सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए. इस पर अशोक सिंह शेखावत ने युवती को कार सही तरीके से चलाने की हिदायत दी तो वह भड़क गई और वहां से चली गई.
पढ़ें. बानसूर थाने में ASI से अभद्रता, आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद बुजुर्ग दंपती भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए. अस्पताल से पहले ही झोटवाड़ा मेडिकल सेंटर के पास वह युवती अपने साथ चार युवकों को लेकर पहुंची और बुजुर्ग दंपती को रुकवा कर अभद्रता करने के साथ मारपीट भी की. बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने के बाद युवती और चार युवक भाग निकले. आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बुजुर्ग दंपती को संभाला और अस्पताल पहुंचाया. आज सुबह परिवार के सदस्यों के साथ बुजुर्ग दंपती ने झोटवाड़ा थाने पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बदमाशों द्वारा किए गए हमले के चलते बुजुर्ग दंपती के हाथ, पैर, गर्दन और चेहरे पर चोट आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है.