जयपुर. स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थी पिछले 14 दिन से नियुक्ति की मांग को लेकर आरपीएससी के सामने धरना दे रहे हैं. प्रदेशभर से सैकड़ों बेरोजगार धरना स्थल पर पहुंचे.पहले आरपीएससी की शोकसभा का आयोजन किया गया. उसके बाद महिलाओं ने कटोरे हाथ में लेकर नियुक्ति की भीख मांगी और महिलाओं ने रस्सी से खुद को बांधकर प्रदर्शन किया.
वहीं पुरुष अभ्यर्थियों ने सड़क पर दंडावत कर सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति देने की गुहार लगाई है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों की नहीं सुनी तो आने वाले चारों विधानसभा उपचुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों वाहनों के साथ रैली निकाली जाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी.
यह भी पढ़ें. बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति
उपेन यादव ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है और महिला दिवस के दिन महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए भीख मांगनी पड़ रही है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात प्रदेश के लिए क्या होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की गुहार लगाई है.