जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां अपने चरम पर पहुंच रही हैं. प्रत्याशी गली गली मतदाताओं के घर जाकर अपने लिए मत और समर्थन मांग रहे हैं. भाजपा की ओर से पूरे चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों के साथ वार्ड में गली-गली घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. रविवार को भी पूरे दिन के बाद रात को भी शेखावत अपने प्रत्याशियों के साथ भीतरी शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में भाजपा के पक्ष में प्रचार करते नजर आए.
दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने स्तर पर ही टोलियां बनाकर गली-गली घूम रहे हैं इसकी वजह यह है कि नामांकन के बाद भी अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बड़े नेता ने जोधपुर की कमान नहीं संभाली है. वैभव गहलोत को प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी मिली थी. नामांकन से पहले वे जोधपुर में थे, उसके बाद अभी तक वह जोधपुर नहीं आए हैं. पार्टी का संगठन भी अपने स्तर पर पूरी तरह सक्रिय नहीं है. प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी भी वापस जोधपुर नहीं आए. ऐसे में प्रत्याशी खुद ही अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं.
ये पढ़ें: Special : नगर निगम चुनाव में कहीं पति-पत्नी तो कहीं बुजुर्ग प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस की स्थिति पर हमलावर बनी हुई है. रविवार को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल में शुरुआती बजट में जोधपुर को लेकर जो घोषणा की थी, उनमें एक में भी काम पूरा नहीं हुआ. ऐसे में उनको पता है कि 2 साल बाद भी जनता के सामने जाकर क्या मुंह दिखाएंगे. इसलिए कोई नेता जोधपुर नहीं आ रहा है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में धड़े बाजी भी ऊपर से लेकर नीचे तक है, यह टिकट के बंटवारे में भी नजर आया था और आगे भी जारी रहेगी.