ETV Bharat / city

टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा के 1.68 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगी रोडवेज की मुफ्त यात्रा - Rajasthan Roadways

टेक्निकल हेल्पर की भर्ती परीक्षा में 1.68 लाख अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज की तरफ से 20 मई से 26 मई तक फ्री यात्रा की सुविधा दी (Technical Helper Recruitment Exam) जाएगी.

Free travelling for students during exams
1.68 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगी रोडवेज की मुफ्त यात्रा
author img

By

Published : May 18, 2022, 1:56 PM IST

जयपुर. 20 मई से 26 मई तक टेक्निकल हेल्पर की भर्ती परीक्षा में शामिल 1.68 लाख अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज की तरफ से फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. राज्य सरकार ने अपने बजट 2020-21 में परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा की घोषणा की थी. इसको देखते हुए प्रदेश में अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा दी जाती है. एसे में परीक्षा से 1 दिन पूर्व और परीक्षा की समाप्ति के 1 दिन के बाद तक परीक्षार्थियों के लिए बस का सफर मुफ्त होगा.

अभिभावकों को नही मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा. बिजली कंपनी जयपुर डिस्कॉम में 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 1. 68 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर दो पारियों में होगी. इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं परीक्षार्थीयों के साथ यात्रा करने वाले अभिभावकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं दी (Free travelling for students during exams) जाएगी.
पढ़ें. Rajasthan Constable Entrance Exam 2022: अग्निपरीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा. परीक्षार्थी के गांव या शहर से परीक्षा केंद्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा ना मिले तो वह एक से अधिक कनेक्टिंग बसों का उपयोग कर सकते हैं. गौरतलब है कि बजट घोषणा के मुताबिक राज्य सरकार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है. 2 दिन पूर्व में ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की मुफ्त यात्रा समाप्त हुई है. वहीं अब 19 मई से टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा के लिए भी मुफ्त यात्रा की सुविधा की शुरुआत की जाएगी. यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

जयपुर. 20 मई से 26 मई तक टेक्निकल हेल्पर की भर्ती परीक्षा में शामिल 1.68 लाख अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज की तरफ से फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. राज्य सरकार ने अपने बजट 2020-21 में परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा की घोषणा की थी. इसको देखते हुए प्रदेश में अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा दी जाती है. एसे में परीक्षा से 1 दिन पूर्व और परीक्षा की समाप्ति के 1 दिन के बाद तक परीक्षार्थियों के लिए बस का सफर मुफ्त होगा.

अभिभावकों को नही मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा. बिजली कंपनी जयपुर डिस्कॉम में 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 1. 68 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर दो पारियों में होगी. इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं परीक्षार्थीयों के साथ यात्रा करने वाले अभिभावकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं दी (Free travelling for students during exams) जाएगी.
पढ़ें. Rajasthan Constable Entrance Exam 2022: अग्निपरीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा. परीक्षार्थी के गांव या शहर से परीक्षा केंद्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा ना मिले तो वह एक से अधिक कनेक्टिंग बसों का उपयोग कर सकते हैं. गौरतलब है कि बजट घोषणा के मुताबिक राज्य सरकार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है. 2 दिन पूर्व में ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की मुफ्त यात्रा समाप्त हुई है. वहीं अब 19 मई से टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा के लिए भी मुफ्त यात्रा की सुविधा की शुरुआत की जाएगी. यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.