जयपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने वाले (Candidates get free roadways travel) अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में भी घोषणा की थी. इसके तहत कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज यात्रा की सुविधा मिलेगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 18 और 19 जून को आयोजित होने जा रही बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती (computer instructor recruitment ) के लिए भर्ती परीक्षा से 1 दिन पूर्व और 1 दिन बाद तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा राजस्थान रोडवेज की ओर से दी जाएगी. इसके लिए रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. रोडवेज निगम के चीफ मैनेजर को इसके संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसके तहत प्रदेश भर में इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी.
अभ्यार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर शून्य शुल्क का टिकट ले सकते हैं: बीती कई परीक्षाओं में भी राजस्थान रोडवेज की ओर से नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई थी. अभ्यार्थी अपने नजदीकी रोडवेज डिपो के टिकट काउंटर से अपना एडमिट कार्ड दिखाकर शून्य शुल्क वाली टिकट ले सकते हैं. रोडवेज की ओर से साधारण और एक्सप्रेस बसों को अभ्यर्थियों के लिए लगाया गया है. इसके लिए संबंधित डिपो मैनेजर को पत्र भी लिखा गया है. राजस्थान रोडवेज की ओर से नि:शुल्क यात्रा की सुविधा केवल परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी को ही दी जाएगी. अभ्यार्थी के साथ यात्रा करने वाले परिजन को इस यात्रा का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. परीक्षार्थी के साथ यात्रा करने वाले को यात्रा शुल्क देना होगा.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क यात्रा सुविधा के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर रोडवेज ने तमाम व्यवस्थाएं कर ली हैं. रोडवेज की ओर से कोरोना संबंधी गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसके तहत अभ्यार्थियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा. साथ ही बसों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी.