ETV Bharat / city

एईएन भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक साल बाद भी नहीं आया, धरने पर बैठे अभ्यर्थी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:20 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा को एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है. लेकिन अभी तक इसका परिणाम जारी नहीं हुआ है. जल्द परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर जयपुर में अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.

aen candidate protest in jaipur,  aen candidate protest
एईएन भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक साल बाद भी नहीं आया, धरने पर बैठे अभ्यर्थी

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा 2019 में हुई थी. लेकिन अभी तक इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है. जिसके चलते परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी असमंजस में हैं. अब जल्द परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं.

परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर वो लोकसेवा आयोग से लेकर जयपुर सचिवालय तक कई बार चक्कर काट चुके हैं. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सबको गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है.

पढे़ं: एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड

अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 18 अप्रैल 2018 को संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती 2018 की विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी प्राथमिक परीक्षा 16 अप्रैल 2018 को हुई थी. प्राथमिक परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती की मुख्य परीक्षा 9-10 अक्टूबर 2019 को होनी थी. जो बाद में 3-5 दिसंबर 2019 को हुई. मुख्य परीक्षा को हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञप्ति निकले हुए ढाई साल और परीक्षा हुए 1 साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी परिणाम जारी नहीं होने से वे असमंजस में हैं. इस परिणाम के बाद साक्षात्कार भी होना है. उसके बाद उन्हें नियुक्ति मिल पाएगी. ऐसे में वो सभी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि वो परिणाम जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी से मिलकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं होता वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा 2019 में हुई थी. लेकिन अभी तक इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है. जिसके चलते परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी असमंजस में हैं. अब जल्द परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं.

परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर वो लोकसेवा आयोग से लेकर जयपुर सचिवालय तक कई बार चक्कर काट चुके हैं. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सबको गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है.

पढे़ं: एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड

अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 18 अप्रैल 2018 को संयुक्त सहायक अभियंता भर्ती 2018 की विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी प्राथमिक परीक्षा 16 अप्रैल 2018 को हुई थी. प्राथमिक परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती की मुख्य परीक्षा 9-10 अक्टूबर 2019 को होनी थी. जो बाद में 3-5 दिसंबर 2019 को हुई. मुख्य परीक्षा को हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञप्ति निकले हुए ढाई साल और परीक्षा हुए 1 साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी परिणाम जारी नहीं होने से वे असमंजस में हैं. इस परिणाम के बाद साक्षात्कार भी होना है. उसके बाद उन्हें नियुक्ति मिल पाएगी. ऐसे में वो सभी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि वो परिणाम जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी से मिलकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं होता वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.