जयपुर. शहर से कच्ची बस्तियां दूर नहीं हो पा रही हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम प्रशासन कच्ची बस्तियों को बाहर शिफ्ट नहीं कर पा रहा है. आदर्श नगर स्थित चेतन कच्ची बस्ती को जयसिंह पुरा खोर में शिफ्ट करना है, लेकिन नगर निगम की ओर से आवंटन पत्र जारी करने के लिए बार-बार शिविर लगाने के बाद भी लोग नहीं आ रहे हैं.
चेतन कच्ची बस्ती के पुनर्वास के लिए अब तक करीब 6 शिविर लगाए जा चुके हैं, लेकिन आवेदन पत्र लेने में लोगों का रुझान देखने को नहीं मिला है. अब सोमवार को नगर निगम प्रशासन को हाईकोर्ट में जवाब पेश करना है.
यह भी पढे़ं- CAA,NRC विरोध : देश को बेचने में जुटी है मोदी सरकार- प्रकाश अंबेडकर
मोती डूंगरी जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया, कि नगर निगम को 366 परिवारों का पुनर्वास करना है. अब तक 265 परिवारों ने ही आवंटन पत्र लिया है. अब भी 100 परिवारों को शिफ्ट करना है. जिनके लिए अगले सप्ताह शिविर लगाया जाएगा. इससे पहले सोमवार को हाईकोर्ट में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की जाएगी.
265 परिवारों की निकली लॉटरी...
हाईकोर्ट के निर्देश पर चेतन कच्ची बस्ती का सर्वे किया गया था. सर्वे किए गए 394 परिवारों में से 265 परिवारों के आवेदन में किसी तरह की कमी नहीं पाए जाने पर लॉटरी निकाल, आबंटन पत्र जारी किए गए है. अब भी कच्ची बस्ती के कई परिवार जयसिंहपुरा खोर में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं.