ETV Bharat / city

उदयपुर निर्मम हत्या के विरोध में आज जयपुर और उदयपुर बंद, हिंदूवादी संगठनों और संघ का समर्थन - Call of Jaipur bandh supported by many organizations

उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने जयपुर बंद का आह्वान किया (Call of Jaipur bandh) है. इस बंद को बजरंग दल, व्यापारिक और हिंदूवादी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर टांक का कहना है कि जिस युवक की हत्या हुई वह दुकानदार था. इसके चलते समूचे व्यापारी वर्ग में रोष है.

Call of Jaipur bandh in protest of Udaipur murder case
उदयपुर निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद का आह्वान, हिंदूवादी संगठनों और संघ का समर्थन..
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 11:11 AM IST

जयपुर. उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने जयपुर बंद का आह्वान किया है. बंद को बजरंग दल, व्यापारिक संगठनों और हिंदूवादी संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया (Call of Jaipur bandh supported by many organizations) है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि उदयपुर निर्मम हत्या की घटना के विरोध में जन संगठनों का जो भी आंदोलन होगा, भाजपा उसे नैतिक रुप से समर्थन देगी.

उदयपुर के बाद अब राजधानी में भी हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारिक संगठनों का गुस्सा फूट रहा है. बताया जा रहा है विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सेवा भारती, उद्योग भारती सहित कई संगठनों ने उदयपुर में हुई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. यही कारण है कि बंद के इस आह्वान में इन सभी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर टांक का कहना है कि जिस युवक की हत्या की गई, वो पेशे से दर्जी था और अपनी दुकान में काम कर रहा था.

पढ़ें: Gehlot Ministers On Udaipur Murder: परसादी लाल बोले पीएम जिम्मेदार, गर्ग ने सीएम को सराहा...लोढ़ा की राय- श्रीकृष्ण के देश में ये अफसोसनाक

टांक कहना है कि ऐसे में एक दुकानदार की इस तरह की गई हत्या से समूचे व्यापारी वर्ग और दुकानदारों में रोष है. अपना रोष प्रकट करने के लिए गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. सभी व्यापारियों से बंद में समर्थन देने की अपील की है. बंद को भाजपा का भी नैतिक समर्थन मिलने की उम्मीद है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बुधवार को उदयपुर की घटना को लेकर उद्वेलित समाज और संगठनों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की बात कही है. मतलब साफ है कि गुरुवार को होने वाले जयपुर बंद को पर्दे के पीछे से भाजपा का भी पूरा समर्थन प्राप्त है.

जयपुर. उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने जयपुर बंद का आह्वान किया है. बंद को बजरंग दल, व्यापारिक संगठनों और हिंदूवादी संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया (Call of Jaipur bandh supported by many organizations) है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि उदयपुर निर्मम हत्या की घटना के विरोध में जन संगठनों का जो भी आंदोलन होगा, भाजपा उसे नैतिक रुप से समर्थन देगी.

उदयपुर के बाद अब राजधानी में भी हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारिक संगठनों का गुस्सा फूट रहा है. बताया जा रहा है विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सेवा भारती, उद्योग भारती सहित कई संगठनों ने उदयपुर में हुई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. यही कारण है कि बंद के इस आह्वान में इन सभी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर टांक का कहना है कि जिस युवक की हत्या की गई, वो पेशे से दर्जी था और अपनी दुकान में काम कर रहा था.

पढ़ें: Gehlot Ministers On Udaipur Murder: परसादी लाल बोले पीएम जिम्मेदार, गर्ग ने सीएम को सराहा...लोढ़ा की राय- श्रीकृष्ण के देश में ये अफसोसनाक

टांक कहना है कि ऐसे में एक दुकानदार की इस तरह की गई हत्या से समूचे व्यापारी वर्ग और दुकानदारों में रोष है. अपना रोष प्रकट करने के लिए गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. सभी व्यापारियों से बंद में समर्थन देने की अपील की है. बंद को भाजपा का भी नैतिक समर्थन मिलने की उम्मीद है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बुधवार को उदयपुर की घटना को लेकर उद्वेलित समाज और संगठनों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की बात कही है. मतलब साफ है कि गुरुवार को होने वाले जयपुर बंद को पर्दे के पीछे से भाजपा का भी पूरा समर्थन प्राप्त है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.