जयपुर. राजस्थान में कैबिनेट पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार शाम 4 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन-कौन नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों का राजधानी जयपुर में पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार शाम से ही जारी है.
पढ़ें- गहलोत-अजय माकन के बीच एक बार फिर मंथन, CM ने 3 मंत्रियों के इस्तीफे किए मंजूर
बताया जा रहा है कि आज शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद एक साथ सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे. उसके बाद नए नामों के साथ नई कैबिनेट (Rajasthan Cabinet) बनाई जाएगी. सबका शपथ कल राजभवन में होगा.
राजस्थान कैबिनेट पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) की तैयारियां जोरों पर है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कल यानी रविवार को शाम को 4:00 बजे मंत्रिमंडल पुनर्गठन होगा. राजभवन से लेकर सचिवालय तक तैयारियां तेज कर दी गई है. राजभवन में टेंट लगाने का काम तेजी से चल रहा है, तो वहीं सचिवालय में नए मंत्रियों के लिए कमरे तलाशे जा रहे हैं. मोटर गैराज में भी नई गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. यह सब तैयारियां इस बात की ओर स्पष्ट इशारा कर रही है कि लंबे समय से चल रही सियासी उठापटक के बीच मंत्रिमंडल पुनर्गठन का वक्त आ गया है.
एक पद एक सिद्धांत के चलते शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Choudhary) और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही इन तीनों मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है. मंत्रियों ने अपनी गाड़ियों को मोटर गैराज में जमा करा दिया है. यह माना जा रहा है कि आज शाम मंत्रिपरिषद की बैठक में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते हैं.
परफॉर्मेंस के आधार पर होगा चयन
दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी प्रभारी मंत्रियों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रभारी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया था कि किस मंत्री ने कितनी बार अपने प्रभाव जिले में दौरा किया. इस तरह से उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मदद की. माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास तैयार है.