ETV Bharat / city

CA Puneet Mohnot Bribe Case: सीए पुनीत मोहनोत की पत्नी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर आला अधिकारियों को बताए उसके काले कारनामे - CA Puneet Mohnot Arrested For Taking bribe

सीए पुनीत मोहनोत को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों पकड़ा था. इस पर पुनीत की पत्नी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर आला अधिकारियों को उसकी अन्य काली करतूतों की जानकारी देते हुए कुछ अहम दस्तावेज (Puneet Mohnot wife went to ACB headquarters) दिए.

CA Puneet Mohnot Bribe Case
सीए पुनीत मोहनोत की पत्नी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर आला अधिकारियों को बताए उसके काले कारनामे
author img

By

Published : May 27, 2022, 10:04 AM IST

जयपुर. एसीबी टीम ने मंगलवार को जयपुर में परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीए पुनीत मोहनोत को रंगे हाथों दबोचा था. इस पर उसकी दूसरी पत्नी ने गुरुवार को एसीबी मुख्यालय पहुंचकर आला अधिकारियों से मुलाकात कर उसके कई काले चिट्ठे (Puneet Mohnot wife went to ACB headquarters ) खोले. जैसे-जैसे प्रकरण में एसीबी की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सीए के काली करतूते सामने आ रही हैं. पुनीत की दूसरी पत्नी नीलम ने एसीबी के अधिकारियों को पुनीत के कई काले चिट्ठों से संबंधित दस्तावेज भी दिए हैं. वहीं पत्नी की ओर से दिए गए दस्तावेजों की जांच अब एसीबी करेगी.

उदयपुर निवासी नीलम ने एसीबी अधिकारियों को बताया कि पुनीत ने वर्ष 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. उसके बाद वर्ष 2010 में उसने उससे शादी की. वर्ष 2012 में बेटी पैदा होने पर पुनीत ने नीलम को उदयपुर भेज दिया, जिसके बाद पुनीत ने उससे सारे संपर्क समाप्त कर दिए. नीलम ने आरोप लगाया कि पुनीत किसी अन्य तीसरी महिला के साथ रहने लगा था. वर्ष 2019 में नीलम ने पुनीत के खिलाफ उदयपुर में कई मामले भी दर्ज करवाएं थे.

पढ़ें. Jaipur ACB team action: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पदस्थापित अधिकारियों के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीए ट्रैप

भर रहा था फर्जी आईटीआर: नीलम ने एसीबी अधिकारियों को यह भी बताया है कि सीए पुनीत नीलम के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जी आईटीआर फाइल कर रहा है. उसने बताया कि वह वर्ष 2012 के बाद से जयपुर नहीं आई है. लेकिन पुनीत ने नीलम को जयपुर में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नौकरी करते हुए दर्शाया है जिसके बाद फर्जी दस्तावेज बनाकर उसने आईटीआर भरी है. पुनीत टैक्स बचाने के लिए नीलम के नाम का गलत उपयोग कर आईटीआर भर रहा है, अब इस आरोप की भी जांच एसीबी करेगी.

एसीबी टीम का एक्शन: सीए पुनीत आयकर विभाग के किन अधिकारियों के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था, इसकी भी पड़ताल में एसीबी की टीम जुटी हुई है. बता दें कि परिवादी की आयकर विभाग में चल रही फाइल का निस्तारण करने के एवज में पुनीत ने आयकर विभाग के अधिकारियों के नाम पर 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस पर मंगलवार को एसीबी टीम ने मालवीय नगर से सीए पुनीत को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा (CA Puneet Mohnot Arrested For Taking bribe) था.

जयपुर. एसीबी टीम ने मंगलवार को जयपुर में परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीए पुनीत मोहनोत को रंगे हाथों दबोचा था. इस पर उसकी दूसरी पत्नी ने गुरुवार को एसीबी मुख्यालय पहुंचकर आला अधिकारियों से मुलाकात कर उसके कई काले चिट्ठे (Puneet Mohnot wife went to ACB headquarters ) खोले. जैसे-जैसे प्रकरण में एसीबी की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सीए के काली करतूते सामने आ रही हैं. पुनीत की दूसरी पत्नी नीलम ने एसीबी के अधिकारियों को पुनीत के कई काले चिट्ठों से संबंधित दस्तावेज भी दिए हैं. वहीं पत्नी की ओर से दिए गए दस्तावेजों की जांच अब एसीबी करेगी.

उदयपुर निवासी नीलम ने एसीबी अधिकारियों को बताया कि पुनीत ने वर्ष 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. उसके बाद वर्ष 2010 में उसने उससे शादी की. वर्ष 2012 में बेटी पैदा होने पर पुनीत ने नीलम को उदयपुर भेज दिया, जिसके बाद पुनीत ने उससे सारे संपर्क समाप्त कर दिए. नीलम ने आरोप लगाया कि पुनीत किसी अन्य तीसरी महिला के साथ रहने लगा था. वर्ष 2019 में नीलम ने पुनीत के खिलाफ उदयपुर में कई मामले भी दर्ज करवाएं थे.

पढ़ें. Jaipur ACB team action: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पदस्थापित अधिकारियों के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीए ट्रैप

भर रहा था फर्जी आईटीआर: नीलम ने एसीबी अधिकारियों को यह भी बताया है कि सीए पुनीत नीलम के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जी आईटीआर फाइल कर रहा है. उसने बताया कि वह वर्ष 2012 के बाद से जयपुर नहीं आई है. लेकिन पुनीत ने नीलम को जयपुर में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नौकरी करते हुए दर्शाया है जिसके बाद फर्जी दस्तावेज बनाकर उसने आईटीआर भरी है. पुनीत टैक्स बचाने के लिए नीलम के नाम का गलत उपयोग कर आईटीआर भर रहा है, अब इस आरोप की भी जांच एसीबी करेगी.

एसीबी टीम का एक्शन: सीए पुनीत आयकर विभाग के किन अधिकारियों के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था, इसकी भी पड़ताल में एसीबी की टीम जुटी हुई है. बता दें कि परिवादी की आयकर विभाग में चल रही फाइल का निस्तारण करने के एवज में पुनीत ने आयकर विभाग के अधिकारियों के नाम पर 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस पर मंगलवार को एसीबी टीम ने मालवीय नगर से सीए पुनीत को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा (CA Puneet Mohnot Arrested For Taking bribe) था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.