ETV Bharat / city

जयपुर: आयुष मार्केट के 11 भूखंडों को खरीदने में दूसरे राज्यों के खरीदार भी दिखा रहे रुचि - pratap nagar scheme

जयपुर की प्रताप नगर योजना में विकसित किए जा रहे आयुष मार्केट में दुकानों के लिए भूखंड खरीदने के लिए दूसरे राज्यों के खरीदार भी भाग ले रहे हैं. राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 11 दुकानों के भूखंडों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जा रहा है, जिसके लिए 200 से ज्यादा लोगों के द्वारा अमानत राशि जमा करवाई जा चुकी हैं.

housing board  auction news  jaipur news  etv bharat news  राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय  rajasthan health sciences university  प्रताप नगर योजना  pratap nagar scheme  जयपुर की खबर
दूसरे राज्यों के खरीददार भी दिखा रहे रुचि
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस यानी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पास कोई दवा बाजार नहीं है. ऐसे में यहां अब आवासन मंडल द्वारा आयुष मार्केट विकसित किया जा रहा है. मंडल द्वारा सालों से खाली पड़ी जमीन पर ये मार्केट डेवलेप किया जा रहा है. आवासन आयुक्त ने प्रतापनगर योजना के विजिट के दौरान इस भूमि पर आयुष मार्केट विकसित करने का प्लान तैयार किया और मंडल की बोर्ड बैठक में इस विचार को अमलीजामा पहनाया गया.

दूसरे राज्यों के खरीदार भी दिखा रहे रुचि

वहीं अब ये खाली पड़ी जमीन प्रीमियम दरों पर बिक रही है. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आयुष मार्केट में भूखंड खरीदने के लिए मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और सिक्किम सहित देश के अन्य हिस्सों से भी लोग नीलामी में भाग ले रहे हैं. ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए 15 जुलाई शाम 6 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर : कालावाड़ में नई पाइप लाइन का निर्माण शुरू...पानी की समस्या से मिलेगी निजात

बता दें कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ई ऑक्शन में मंडल की संपत्ति क्रय करने पर भुगतान की शर्तों में भी भारी छूट दी जा रही है. अब अमानत राशि बिड मूल्य के 5 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत ली जाएगी. सफल बिड राशि की 15 प्रतिशत राशि तीन दिन में जमा करानी होगी, जिसमें 2 प्रतिशत अमानत राशि समायोजित कर ली जाएगी. बिड स्वीकृति के बाद बिड मूल्य की 35 प्रतिशत राशि 240 दिन में और शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिन में जमा करवाई जा सकती है. संपूर्ण नीलामी राशि मांग पत्र जारी होने के 15 दिन में जमा कराने पर नीलामी मूल्य में दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

जयपुर. प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस यानी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पास कोई दवा बाजार नहीं है. ऐसे में यहां अब आवासन मंडल द्वारा आयुष मार्केट विकसित किया जा रहा है. मंडल द्वारा सालों से खाली पड़ी जमीन पर ये मार्केट डेवलेप किया जा रहा है. आवासन आयुक्त ने प्रतापनगर योजना के विजिट के दौरान इस भूमि पर आयुष मार्केट विकसित करने का प्लान तैयार किया और मंडल की बोर्ड बैठक में इस विचार को अमलीजामा पहनाया गया.

दूसरे राज्यों के खरीदार भी दिखा रहे रुचि

वहीं अब ये खाली पड़ी जमीन प्रीमियम दरों पर बिक रही है. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आयुष मार्केट में भूखंड खरीदने के लिए मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और सिक्किम सहित देश के अन्य हिस्सों से भी लोग नीलामी में भाग ले रहे हैं. ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए 15 जुलाई शाम 6 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर : कालावाड़ में नई पाइप लाइन का निर्माण शुरू...पानी की समस्या से मिलेगी निजात

बता दें कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ई ऑक्शन में मंडल की संपत्ति क्रय करने पर भुगतान की शर्तों में भी भारी छूट दी जा रही है. अब अमानत राशि बिड मूल्य के 5 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत ली जाएगी. सफल बिड राशि की 15 प्रतिशत राशि तीन दिन में जमा करानी होगी, जिसमें 2 प्रतिशत अमानत राशि समायोजित कर ली जाएगी. बिड स्वीकृति के बाद बिड मूल्य की 35 प्रतिशत राशि 240 दिन में और शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिन में जमा करवाई जा सकती है. संपूर्ण नीलामी राशि मांग पत्र जारी होने के 15 दिन में जमा कराने पर नीलामी मूल्य में दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.