जयपुर. राजधानी के एक व्यापारी ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही व्यापारी को धमकी देने वाले बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनीपार्क निवासी मोहनलाल अडवानी ने लांबा को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि दिसंबर, 2021 में उसके बेटे विनोद का तीन बदमाश पुष्पेंद्र, गोकुल और दीपक उर्फ बाबा जयपुर से अपहरण कर मध्यप्रदेश के देवगढ़ किले में ले गए. जहां बदमाशों ने विनोद को देवगढ़ किले के जंगल में बंधक बनाकर रखा और मोहनलाल को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
पढ़ें: बच्चों को किडनैप कर जोधपुर लाया रिश्तेदार, 10 लाख की मांगी फिरौती
हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में बंधक बनाकर रखे गए विनोद को मुक्त करवाया और एमपी पुलिस की मदद से विनोद वापस जयपुर लौट आया. मोहनलाल ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया. वहीं बीते कुछ दिनों से एक बार फिर से बदमाश मोहनलाल को फोन कर उसके बेटे को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दे रहे (miscreants threatening businessman in Jaipur) हैं.
पढ़ें: Honey Trap In Jaipur : शादी करने का झांसा देकर महिला ने हड़पे 15 लाख रुपए
बदमाशों ने मोहनलाल को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपए देने के लिए कहा और जब मोहनलाल ने मना किया, तो बदमाशों ने 5 लाख रुपए देकर पीछा छुड़ाने के लिए कहा. मोहनलाल ने बदमाशों को कुछ भी देने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद से ही बदमाश मोहनलाल व उसके बेटे को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके चलते पूरा परिवार काफी डरा हुआ है और घर से बाहर भी नहीं निकल रहा. वहीं पत्र मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को प्रकरण दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.