ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में सराफा बाजार 40 फीसदी उठा, ऑटो मोबाइल सेक्टर रहेगा गुलजार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन (festive season) की शुरुआत हो गई है. इस बार बाजारों में खरीदारी से रौनक दिखाई देने लगी है. खासकर सराफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर (Bullion and Automobile Sector) ने रफ्तार पकड़ी है. कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बाजार खत्म हो गया था. लेकिन यह त्योहारी सीजन काफी उम्मीद लेकर आया है.

Rajasthan Latest News, jaipur latest news
त्योहारी सीजन में सराफा बाजार 40 फीसदी उठा
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:18 PM IST

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब बाजार परवान चढ़ने लगा है. प्रदेश में नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. कोरोना संक्रमण के चलते जहां बाजार सूने पड़े थे, वहीं अब बाजार फिर से रौशन होने लगा है. खासकर सराफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है.

इन कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बाजार खत्म हो गया था, लेकिन यह त्योहारी सीजन काफी उम्मीद लेकर आया है. जयपुर सराफा ट्रेडर कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर के बाद बाजार पूरी तरह खत्म हो चुका था. रही सही कसर कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरी कर दी. ऐसे में सराफा बाजार की कमर टूट चूकी थी, लेकिन इस त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ ही बाजार एक बार फिर परवान चढ़ते लगा है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर रहेगा गुलजार...

नवरात्रि के पहले दिन ही सोने और चांदी की खरीदारी में इजाफा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 40 फीसदी बाजार उठा है. इसके अलावा सोने और चांदी की कीमतों में कमी होने के साथ ही श्राद्ध पक्ष में भी सोने और चांदी की खरीद काफी अच्छी रही. ऐसे में धनतेरस और दिवाली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. मित्तल का यह भी कहना है कि बीते कुछ दिन से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है और अब संभावना जताई जा रही है कि सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ेंगे तो ऐसे में यह सही समय खरीदारी का है.

पढ़ें. राजस्थान में बिजली का नहीं कोयले का संकट, इस पर सियासत नहीं समाधान के लिए केंद्र में बात करें BJP नेता : ऊर्जा मंत्री

सोना-चांदी के आज के भाव...

गुरुवार की बात करें तो नवरात्रा के आखिरी दिन सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver rates today) में उछाल भी देखने को मिला है. जहां सोना 600 रुपये महंगा हुआ है और सोने के दाम 49250 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुरुवार को चांदी में 750 रुपये का उछाल देखने को मिला है और चांदी के दाम 64350 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 22 कैरेट जेवराती सोना भी महंगा हुआ है. जेवराती सोने का मूल्य 47000 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है.

पढ़ें. बिजली संकट पर CM गहलोत की अपील- बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम...

वहीं, कोविड-19 संक्रमण के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ा बाजार की मंदा नजर आ रहा था, लेकिन अब एकाएक ऑटोमोबाइल सेक्टर रफ्तार पकड़ने लगा है. ऑल इंडिया ऑटोमोबाइल फेडरेशन (All India Automobile Federation) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सिंघल का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर (two-wheeler) और फोर-व्हीलर (four-wheeler) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस त्योहारी सीजन में तकरीबन पूरे राजस्थान में 5000 करोड़ के वाहन की बिक्री होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय लगभग हर कंपनियां मध्यम वर्गीय लोगों को देखते हुए बाजार में वाहन पेश कर रही है. इसके अलावा बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर व्हीलर की मांग भी अचानक बढ़ने लगी है. नरेश सिंघल का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) की बिक्री पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों (Rising prices of petrol and diesel) के बाद अचानक बढ़ी है.

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब बाजार परवान चढ़ने लगा है. प्रदेश में नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. कोरोना संक्रमण के चलते जहां बाजार सूने पड़े थे, वहीं अब बाजार फिर से रौशन होने लगा है. खासकर सराफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है.

इन कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बाजार खत्म हो गया था, लेकिन यह त्योहारी सीजन काफी उम्मीद लेकर आया है. जयपुर सराफा ट्रेडर कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर के बाद बाजार पूरी तरह खत्म हो चुका था. रही सही कसर कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरी कर दी. ऐसे में सराफा बाजार की कमर टूट चूकी थी, लेकिन इस त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ ही बाजार एक बार फिर परवान चढ़ते लगा है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर रहेगा गुलजार...

नवरात्रि के पहले दिन ही सोने और चांदी की खरीदारी में इजाफा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 40 फीसदी बाजार उठा है. इसके अलावा सोने और चांदी की कीमतों में कमी होने के साथ ही श्राद्ध पक्ष में भी सोने और चांदी की खरीद काफी अच्छी रही. ऐसे में धनतेरस और दिवाली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. मित्तल का यह भी कहना है कि बीते कुछ दिन से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है और अब संभावना जताई जा रही है कि सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ेंगे तो ऐसे में यह सही समय खरीदारी का है.

पढ़ें. राजस्थान में बिजली का नहीं कोयले का संकट, इस पर सियासत नहीं समाधान के लिए केंद्र में बात करें BJP नेता : ऊर्जा मंत्री

सोना-चांदी के आज के भाव...

गुरुवार की बात करें तो नवरात्रा के आखिरी दिन सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver rates today) में उछाल भी देखने को मिला है. जहां सोना 600 रुपये महंगा हुआ है और सोने के दाम 49250 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुरुवार को चांदी में 750 रुपये का उछाल देखने को मिला है और चांदी के दाम 64350 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 22 कैरेट जेवराती सोना भी महंगा हुआ है. जेवराती सोने का मूल्य 47000 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है.

पढ़ें. बिजली संकट पर CM गहलोत की अपील- बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम...

वहीं, कोविड-19 संक्रमण के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ा बाजार की मंदा नजर आ रहा था, लेकिन अब एकाएक ऑटोमोबाइल सेक्टर रफ्तार पकड़ने लगा है. ऑल इंडिया ऑटोमोबाइल फेडरेशन (All India Automobile Federation) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सिंघल का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर (two-wheeler) और फोर-व्हीलर (four-wheeler) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस त्योहारी सीजन में तकरीबन पूरे राजस्थान में 5000 करोड़ के वाहन की बिक्री होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय लगभग हर कंपनियां मध्यम वर्गीय लोगों को देखते हुए बाजार में वाहन पेश कर रही है. इसके अलावा बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर व्हीलर की मांग भी अचानक बढ़ने लगी है. नरेश सिंघल का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) की बिक्री पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों (Rising prices of petrol and diesel) के बाद अचानक बढ़ी है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.