ETV Bharat / city

Danish Abrar on Hijab Controversy : भाजपा कितना भी तांडव कर ले...दुनिया छोड़ना मंजूर, लेकिन वतन छोड़ना नहीं - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बजट पर वाद-विवाद के दौरान (Danish Abrar on Hijab Controversy) चर्चा हिजाब और देश छोड़ने तक चली गई. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि भाजपा की बांटने की राजनीति जाति, बिरादरी से निकलकर हिजाब के कपड़े तक पहुंच चुकी है. लेकिन ये कितना भी तांडव कर लें, हमें दुनिया छोड़ना मंजूर है वतन छोड़ना नहीं.

Danish Abrar on Hijab Controversy
दानिश अबरार का भाजपा पर बड़ा हमला
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:24 PM IST

जयपुर. विधानसभा में बजट पर चल रहे सामान्य वाद-विवाद पर कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा कि मुझे अफसोस होता है कि भाजपा की बंटवारे की राजनीति (MLA Danish Abrar Alleged BJP) जाति-बिरादरी से ही नहीं, बल्कि कपड़ों को लेकर भी ये लोगों को बांटने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर कोई महिला अपना सर ढक कर रहे तो पूरे देश में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया जाता है और उसे हिजाब का नाम दे दिया जाता है. क्या सर ढक कर रखना कोई गुनाह है ?

उन्होंने कहा कि हमने तो कभी किसी की पैंट-शर्ट, टी-शर्ट, पजामे-कुर्ते या अन्य परिधान पर कोई सवाल नहीं उठाए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजनीति तक तो ठीक था, लेकिन अब तो ये कपड़ों को लेकर (Hijab Controversy in Rajasthan) तांडव कर रहे हैं. इसके आगे बोलते हुए दानिश अबरार ने कहा, 'दुनिया छोड़ने को मंजूर, लेकिन वतन को छोड़कर जाने का नहीं' चाहे यह कैसा भी तांडव करें.

लौटना है तो फ्लैट भी लौटाओ...

दानिश अबरार ने आज विधानसभा में बोलते हुए भाजपा द्वारा लौटाए जा रहे मोबाइल फोन का भी जिक्र किया. दानिश अबरार ने कहा कि इस विधानसभा में जितने भी विधायक बैठे हैं, हम लोगों ने सरकार के माध्यम से फ्लैट लिए या फिर जिन्होंने फ्लैट नहीं लिया उन्होंने प्लॉट लिए. अगर मोबाइल लौटा रहे हैं तो इन्हें लगे हाथ फ्लैट और प्लॉट भी वापस करना चाहिए. दानिश अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल वापस करने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है.

पढ़ें : Shakuntala Rawat on Ukraine Issue : राजस्थान लौटने वालों का फ्लाइट, रहने-खाने और घर पहुंचने तक का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार, 1008 में से 207 स्टूडेंट्स लौटे

मोबाइल तो हमने भी लिए, लेकिन हम वापस नहीं कर रहे. अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल लौटने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि खुद भाजपा की आदत जासूसी की रही है. अब इनको डर था कि मोबाइल के जरिए सरकार फोन में कुछ डाल न दे. इसलिए इन्होंने फोन वापस लौटाए हैं. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को लेकर कहा कि जब आप बजट पर जवाब दो और आप में दम है तो यह कह कर दिखाएं कि जो सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की ओल्ड स्कीम, जो हम लेकर आए हैं आप उसका विरोध करते हैं.

पढ़ें : MP Kirodi Lal Meena ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर लगाया आरोप, कहा- अपराधियों को दे रहे संरक्षण

जयपुर. विधानसभा में बजट पर चल रहे सामान्य वाद-विवाद पर कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा कि मुझे अफसोस होता है कि भाजपा की बंटवारे की राजनीति (MLA Danish Abrar Alleged BJP) जाति-बिरादरी से ही नहीं, बल्कि कपड़ों को लेकर भी ये लोगों को बांटने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर कोई महिला अपना सर ढक कर रहे तो पूरे देश में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया जाता है और उसे हिजाब का नाम दे दिया जाता है. क्या सर ढक कर रखना कोई गुनाह है ?

उन्होंने कहा कि हमने तो कभी किसी की पैंट-शर्ट, टी-शर्ट, पजामे-कुर्ते या अन्य परिधान पर कोई सवाल नहीं उठाए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजनीति तक तो ठीक था, लेकिन अब तो ये कपड़ों को लेकर (Hijab Controversy in Rajasthan) तांडव कर रहे हैं. इसके आगे बोलते हुए दानिश अबरार ने कहा, 'दुनिया छोड़ने को मंजूर, लेकिन वतन को छोड़कर जाने का नहीं' चाहे यह कैसा भी तांडव करें.

लौटना है तो फ्लैट भी लौटाओ...

दानिश अबरार ने आज विधानसभा में बोलते हुए भाजपा द्वारा लौटाए जा रहे मोबाइल फोन का भी जिक्र किया. दानिश अबरार ने कहा कि इस विधानसभा में जितने भी विधायक बैठे हैं, हम लोगों ने सरकार के माध्यम से फ्लैट लिए या फिर जिन्होंने फ्लैट नहीं लिया उन्होंने प्लॉट लिए. अगर मोबाइल लौटा रहे हैं तो इन्हें लगे हाथ फ्लैट और प्लॉट भी वापस करना चाहिए. दानिश अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल वापस करने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है.

पढ़ें : Shakuntala Rawat on Ukraine Issue : राजस्थान लौटने वालों का फ्लाइट, रहने-खाने और घर पहुंचने तक का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार, 1008 में से 207 स्टूडेंट्स लौटे

मोबाइल तो हमने भी लिए, लेकिन हम वापस नहीं कर रहे. अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल लौटने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि खुद भाजपा की आदत जासूसी की रही है. अब इनको डर था कि मोबाइल के जरिए सरकार फोन में कुछ डाल न दे. इसलिए इन्होंने फोन वापस लौटाए हैं. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को लेकर कहा कि जब आप बजट पर जवाब दो और आप में दम है तो यह कह कर दिखाएं कि जो सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की ओल्ड स्कीम, जो हम लेकर आए हैं आप उसका विरोध करते हैं.

पढ़ें : MP Kirodi Lal Meena ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर लगाया आरोप, कहा- अपराधियों को दे रहे संरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.