जयपुर. विधानसभा में बजट पर चल रहे सामान्य वाद-विवाद पर कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा कि मुझे अफसोस होता है कि भाजपा की बंटवारे की राजनीति (MLA Danish Abrar Alleged BJP) जाति-बिरादरी से ही नहीं, बल्कि कपड़ों को लेकर भी ये लोगों को बांटने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर कोई महिला अपना सर ढक कर रहे तो पूरे देश में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया जाता है और उसे हिजाब का नाम दे दिया जाता है. क्या सर ढक कर रखना कोई गुनाह है ?
उन्होंने कहा कि हमने तो कभी किसी की पैंट-शर्ट, टी-शर्ट, पजामे-कुर्ते या अन्य परिधान पर कोई सवाल नहीं उठाए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजनीति तक तो ठीक था, लेकिन अब तो ये कपड़ों को लेकर (Hijab Controversy in Rajasthan) तांडव कर रहे हैं. इसके आगे बोलते हुए दानिश अबरार ने कहा, 'दुनिया छोड़ने को मंजूर, लेकिन वतन को छोड़कर जाने का नहीं' चाहे यह कैसा भी तांडव करें.
लौटना है तो फ्लैट भी लौटाओ...
दानिश अबरार ने आज विधानसभा में बोलते हुए भाजपा द्वारा लौटाए जा रहे मोबाइल फोन का भी जिक्र किया. दानिश अबरार ने कहा कि इस विधानसभा में जितने भी विधायक बैठे हैं, हम लोगों ने सरकार के माध्यम से फ्लैट लिए या फिर जिन्होंने फ्लैट नहीं लिया उन्होंने प्लॉट लिए. अगर मोबाइल लौटा रहे हैं तो इन्हें लगे हाथ फ्लैट और प्लॉट भी वापस करना चाहिए. दानिश अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल वापस करने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका है.
मोबाइल तो हमने भी लिए, लेकिन हम वापस नहीं कर रहे. अबरार ने कहा कि भाजपा मोबाइल लौटने का नाटक इसलिए कर रही है, क्योंकि खुद भाजपा की आदत जासूसी की रही है. अब इनको डर था कि मोबाइल के जरिए सरकार फोन में कुछ डाल न दे. इसलिए इन्होंने फोन वापस लौटाए हैं. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को लेकर कहा कि जब आप बजट पर जवाब दो और आप में दम है तो यह कह कर दिखाएं कि जो सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की ओल्ड स्कीम, जो हम लेकर आए हैं आप उसका विरोध करते हैं.
पढ़ें : MP Kirodi Lal Meena ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर लगाया आरोप, कहा- अपराधियों को दे रहे संरक्षण