ETV Bharat / city

Budget 2021 Reaction: वसुंधरा राजे ने कहा- विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी, भारत को विश्व गुरु बनाने में मिलेगी मदद - बजट 2021 पर प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देश का आम बजट लोकतंत्र के पवित्र मूल्यों को समर्पित बजट है. यह बजट देश में विकास की नई परिभाषा लिखने वाला है. जिससे युवा वर्ग को सीधे तौर पर फायदा होगा और भारत को पुन विश्व गुरु बनाने में मदद मिलेगी.

vasundhara raje reaction on budget,  vasundhara raje
वसुंधरा राजे की बजट पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:13 PM IST

जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देश का आम बजट लोकतंत्र के पवित्र मूल्यों को समर्पित बजट है. यह बजट देश में विकास की नई परिभाषा लिखने वाला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार. आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं पर यह बजट खरा उतरने वाला है.

पढ़ें:अशोक गहलोत को पश्चिमी बंगाल और असम के चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं और मजदूरों से कोई सरोकार नहीं: सतीश पूनिया

वसुंधरा राजे ने कहा कि देश के विकास की नई परिभाषा लिखने वाले इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, आदिवासियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. जिससे आम लोगों के जीवन के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक और व्यापक बदलाव आएगा. यह बजट स्वस्थ व उन्नत भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है. जिससे युवा वर्ग को सीधे तौर पर फायदा होगा और भारत को पुन विश्व गुरु बनाने में मदद मिलेगी.

दूसरे प्रदेश भाजपा नेताओं ने क्या कहा

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है. देश के सामने जो चुनौतियां थी. उन चुनौतियों को समझकर अगले दशक का एक प्रकार से रोड मैप इस बजट में दिया हुआ है. प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुशील कटारा, दीया कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2021 शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीणों, गरीबों और वंचितों के उत्थान का बजट है. विकास की कल्पना और विकास, दोनों को देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी और मजदूरों तक पहुँचाने के लिए इस बजट में कई सारी चीजों को समावेशित किया है.

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित इस बजट से देश के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्गीय वेतनभोगी एवं व्यवसायीवर्ग को निश्चित रूप से बेहद लाभ मिलेगा. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान इस बजट में किया गया है. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए 2,87, 000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इस योजना का बहुत बड़ा लाभ मारवाड़ सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान स्वच्छ पेयजल के रूप में मिलेगा.

जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देश का आम बजट लोकतंत्र के पवित्र मूल्यों को समर्पित बजट है. यह बजट देश में विकास की नई परिभाषा लिखने वाला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार. आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं पर यह बजट खरा उतरने वाला है.

पढ़ें:अशोक गहलोत को पश्चिमी बंगाल और असम के चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं और मजदूरों से कोई सरोकार नहीं: सतीश पूनिया

वसुंधरा राजे ने कहा कि देश के विकास की नई परिभाषा लिखने वाले इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, आदिवासियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. जिससे आम लोगों के जीवन के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक और व्यापक बदलाव आएगा. यह बजट स्वस्थ व उन्नत भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है. जिससे युवा वर्ग को सीधे तौर पर फायदा होगा और भारत को पुन विश्व गुरु बनाने में मदद मिलेगी.

दूसरे प्रदेश भाजपा नेताओं ने क्या कहा

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है. देश के सामने जो चुनौतियां थी. उन चुनौतियों को समझकर अगले दशक का एक प्रकार से रोड मैप इस बजट में दिया हुआ है. प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुशील कटारा, दीया कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2021 शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीणों, गरीबों और वंचितों के उत्थान का बजट है. विकास की कल्पना और विकास, दोनों को देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी और मजदूरों तक पहुँचाने के लिए इस बजट में कई सारी चीजों को समावेशित किया है.

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित इस बजट से देश के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्गीय वेतनभोगी एवं व्यवसायीवर्ग को निश्चित रूप से बेहद लाभ मिलेगा. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान इस बजट में किया गया है. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए 2,87, 000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इस योजना का बहुत बड़ा लाभ मारवाड़ सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान स्वच्छ पेयजल के रूप में मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.