ETV Bharat / city

BSP Worker Conference : कांग्रेस हरी घास में छिपी 'सांपनाथ', हमारे विधायक तोड़कर दिया दो बार धोखा : रामजी गौतम - कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में (BSP Worker Conference) मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान तो दलित अत्याचार में यूपी से भी आगे निकल चुका है. राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि कांग्रेस हरी घास में छिपी 'सांपनाथ' है, जिसने हमारे विधायक तोड़कर हमें दो बार धोखा दिया है.

Akash Anand Targeted Gehlot Government
राजस्थान में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर. बहुजन समाज पार्टी की ओर से सोमवार को राजधानी जयपुर के बिरला सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन (BSP Worker Conference Jaipur) आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे. बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आकाश ने (BSP National Coordinator Akash Anand) राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से भी आगे निकल गई है, जहां सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार होते हैं.

आकाश आनंद ने कहा कि देश में गरीबों के हितों की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. ऐसे में अब वोट की ताकत से सबको बसपा को आगे बढ़ाना होगा, क्योंकि बसपा गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़ने वाली आपकी अपनी पार्टी है जो न किसी का हक मारती है और न किसी को अपना हक मारने देती है. आनंद ने कहा कि (Akash Anand Rajasthan Trip) बसपा के लिए युवाओं को आगे आना होगा और पार्टी आगे तब तक नहीं बढ़ेगी जब तक 50 फीसती युवा हमारे साथ नहीं होंगे.

कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा...

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मायावती की सोच और उनकी ताकत से डरती हैं. यही कारण है कि जब मायावती की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो 1 लाख 45 हजार लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया और अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए. आलोक आनंद ने कहा कि सत्ता में चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, हमेशा दलितों के साथ भेदभाव करती है. हमारा केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि जिंदा कौम 5 साल का इंतजार नहीं करती, इसलिए बसपा को मजबूत बनाएं.

कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा...

कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राजस्थान प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने भी संबोधित किया. गौतम ने (BSP MP Ramji Gautam) राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा फन फैलाया हुआ नागनाथ है, तो कांग्रेस हरी घास में छिपकर काटने वाली सांपनाथ और छिपकर काटने वाली सांपनाथ (BSP Rajasthan InCharge Big Attack on Gehlot Government) जैसी कांग्रेस पार्टी ज्यादा खतरनाक है, जिसने हमारे विधायक दो बार तोड़कर हमें दो बार ठगा.

पढ़ें : BSP से Congress में आए Gudha लगातार कर रहे हैरान, न पदभार सम्भाला न कैबिनेट बैठक पहुंचे, सरकारी गाड़ी भी लौटाई... उठे कई सवाल

पढ़ें : BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस की राजस्थान में सरकार नहीं बन सकती थी, लेकिन सामंतवादी सोच की सरकार को रोकने के लिए मायावती ने बिना शर्त कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया और उसके बदले केवल 2 अप्रैल को लगे मुकदमें वापस लेने की बात कही. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमारे 6 विधायकों को तोड़कर (Congress gave a big betrayal to BSP) हमारे साथ दूसरी बार धोखा किया. उन्होंने कहा कि अब इस अपमान का घूंट का बदला हम 2023 में राजस्थान में अपनी सरकार बनाकर लेंगे.

पढ़ें : मंत्री कौन नहीं बनना चाहता, हम तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं...लेकिन कोई हड़बड़ी नहीं है लालू जी के तरह: वाजिब अली

रामजी गौतम ने कहा की दलितों को कांग्रेस से बचना होगा, क्योंकि राजस्थान में दलितों के इतने मंत्री होने के बावजूद भी आए दिन दलितों को घोड़ी से उतारा जाता है. वहीं, बाबा साहब अंबेडकर ने भी कहा था कि कांग्रेस का जहाज डूबता हुआ है, जिस पर सवार होने का कोई फायदा नहीं.

जयपुर. बहुजन समाज पार्टी की ओर से सोमवार को राजधानी जयपुर के बिरला सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन (BSP Worker Conference Jaipur) आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे. बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आकाश ने (BSP National Coordinator Akash Anand) राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से भी आगे निकल गई है, जहां सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार होते हैं.

आकाश आनंद ने कहा कि देश में गरीबों के हितों की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. ऐसे में अब वोट की ताकत से सबको बसपा को आगे बढ़ाना होगा, क्योंकि बसपा गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़ने वाली आपकी अपनी पार्टी है जो न किसी का हक मारती है और न किसी को अपना हक मारने देती है. आनंद ने कहा कि (Akash Anand Rajasthan Trip) बसपा के लिए युवाओं को आगे आना होगा और पार्टी आगे तब तक नहीं बढ़ेगी जब तक 50 फीसती युवा हमारे साथ नहीं होंगे.

कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा...

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मायावती की सोच और उनकी ताकत से डरती हैं. यही कारण है कि जब मायावती की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो 1 लाख 45 हजार लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया और अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए. आलोक आनंद ने कहा कि सत्ता में चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, हमेशा दलितों के साथ भेदभाव करती है. हमारा केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि जिंदा कौम 5 साल का इंतजार नहीं करती, इसलिए बसपा को मजबूत बनाएं.

कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा...

कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राजस्थान प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने भी संबोधित किया. गौतम ने (BSP MP Ramji Gautam) राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा फन फैलाया हुआ नागनाथ है, तो कांग्रेस हरी घास में छिपकर काटने वाली सांपनाथ और छिपकर काटने वाली सांपनाथ (BSP Rajasthan InCharge Big Attack on Gehlot Government) जैसी कांग्रेस पार्टी ज्यादा खतरनाक है, जिसने हमारे विधायक दो बार तोड़कर हमें दो बार ठगा.

पढ़ें : BSP से Congress में आए Gudha लगातार कर रहे हैरान, न पदभार सम्भाला न कैबिनेट बैठक पहुंचे, सरकारी गाड़ी भी लौटाई... उठे कई सवाल

पढ़ें : BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस की राजस्थान में सरकार नहीं बन सकती थी, लेकिन सामंतवादी सोच की सरकार को रोकने के लिए मायावती ने बिना शर्त कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया और उसके बदले केवल 2 अप्रैल को लगे मुकदमें वापस लेने की बात कही. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमारे 6 विधायकों को तोड़कर (Congress gave a big betrayal to BSP) हमारे साथ दूसरी बार धोखा किया. उन्होंने कहा कि अब इस अपमान का घूंट का बदला हम 2023 में राजस्थान में अपनी सरकार बनाकर लेंगे.

पढ़ें : मंत्री कौन नहीं बनना चाहता, हम तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं...लेकिन कोई हड़बड़ी नहीं है लालू जी के तरह: वाजिब अली

रामजी गौतम ने कहा की दलितों को कांग्रेस से बचना होगा, क्योंकि राजस्थान में दलितों के इतने मंत्री होने के बावजूद भी आए दिन दलितों को घोड़ी से उतारा जाता है. वहीं, बाबा साहब अंबेडकर ने भी कहा था कि कांग्रेस का जहाज डूबता हुआ है, जिस पर सवार होने का कोई फायदा नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.