ETV Bharat / city

6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज - Rajasthan High Court

बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में आज बसपा हाईकोर्ट का रुख करेगी. वहीं, इसी मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर भी सुनवाई होगी.

rajasthan news, जयपुर न्यूज, बसपा
6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:46 AM IST

जयपुर. भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष दायर उनकी शिकायत याचिका में 4 माह से कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. दिलावर की याचिका पर आज हाईकोर्ट न्यायाधीश महेंद्र गोयल सुनवाई करेंगे. वहीं, इसी मामले में बहुजन समाज पार्टी भी सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका पेश करेगी.

याचिका में दिलावर ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और सीपी जोशी सहित बसपा के 6 विधायकों को पक्षकार बनाया है. दिलावर के अधिवक्ता मनीष आशीष शर्मा ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि प्रार्थी ने स्पीकर के यहां चार माह पहले मार्च 2020 में बसपा विधायक लखन सिंह, राजेंद्र सिंह गुढा, दीपचंद, जोगेंद्र सिंह अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली के कांग्रेस में विलय के खिलाफ शिकायत की थी.

इसके साथ ही स्पीकर से आग्रह किया था कि इन विधायकों को दल बदल कानून के तहत राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें, लेकिन स्पीकर ने उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए अदालत को निर्देश दे कि वे उनके समक्ष प्रार्थी शिकायत याचिका का जल्दी निस्तारण करें.

बसपा भी जाएगी हाईकोर्ट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश मिश्रा ने रविवार को राजस्थान में उन सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस सरकार की ओर से लाए जाने वाले विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है, जिनका विलय लगभग एक साल पूर्व ही कांग्रेस में हो चुका है.

कांग्रेस में विलय होने के बाद इन विधायकों पर व्हिप लागू होता है या नहीं यह अब कानूनी विषय बन गया है. बसपा ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के कांग्रेस में विलय के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट जाने का ऐलान कर दिया है.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में आज स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर सुनवाई

विधानसभा अध्यक्ष के मंजूरी के निर्णय के खिलाफ बसपा आज राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी. इसकी पुष्टि बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में की है.

जयपुर. भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष दायर उनकी शिकायत याचिका में 4 माह से कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. दिलावर की याचिका पर आज हाईकोर्ट न्यायाधीश महेंद्र गोयल सुनवाई करेंगे. वहीं, इसी मामले में बहुजन समाज पार्टी भी सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका पेश करेगी.

याचिका में दिलावर ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और सीपी जोशी सहित बसपा के 6 विधायकों को पक्षकार बनाया है. दिलावर के अधिवक्ता मनीष आशीष शर्मा ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि प्रार्थी ने स्पीकर के यहां चार माह पहले मार्च 2020 में बसपा विधायक लखन सिंह, राजेंद्र सिंह गुढा, दीपचंद, जोगेंद्र सिंह अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली के कांग्रेस में विलय के खिलाफ शिकायत की थी.

इसके साथ ही स्पीकर से आग्रह किया था कि इन विधायकों को दल बदल कानून के तहत राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें, लेकिन स्पीकर ने उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए अदालत को निर्देश दे कि वे उनके समक्ष प्रार्थी शिकायत याचिका का जल्दी निस्तारण करें.

बसपा भी जाएगी हाईकोर्ट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश मिश्रा ने रविवार को राजस्थान में उन सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस सरकार की ओर से लाए जाने वाले विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है, जिनका विलय लगभग एक साल पूर्व ही कांग्रेस में हो चुका है.

कांग्रेस में विलय होने के बाद इन विधायकों पर व्हिप लागू होता है या नहीं यह अब कानूनी विषय बन गया है. बसपा ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के कांग्रेस में विलय के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट जाने का ऐलान कर दिया है.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में आज स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर सुनवाई

विधानसभा अध्यक्ष के मंजूरी के निर्णय के खिलाफ बसपा आज राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी. इसकी पुष्टि बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.