जयपुर. बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वहीं, इसके पहले संगठन में मंथन और समीक्षा का काम जारी है. इस दौरान कई बड़े बदलाव होंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा ने साफ कर दिया है कि पार्टी इस बार भी निकाय और पंचायत राज चुनाव अपने बलबूते ही लड़ेगी.
निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर रखेंगे ऊर्जावान नेता...
बहुजन समाज पार्टी में जिलेवार संगठन की समीक्षा का काम चल रहा है और अब तक 12 जिलों का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि बचे हुए जिलों में समीक्षा और मंथन का काम आगामी 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस काम की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल के साथ ही प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक व भगवान सिंह बाबा के पास है. प्रभारी भगवान सिंह बाबा के अनुसार समीक्षा के दौरान जिन जिला इकाइयों में संगठन पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें बदलने का काम किया जाएगा, ताकि नए व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के हाथ में संगठन का दायित्व आ सके.
पढ़ें: सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के तहत वर्ग विशेष के दंगाइयों को संरक्षण दे रही हैः मीणा
गहलोत सरकार का समर्थन, लेकिन आगामी चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी बसपा...
बहुजन समाज पार्टी आगामी निकाय व पंचायत राज चुनाव अपने ही बल पर लड़ेगी. मतलब यह चुनाव बिना किसी गठबंधन के लड़ा जाएगा. हालांकि जिन क्षेत्रों में बसपा का प्रभाव है वहां पूरे दमखम के साथ ऊर्जावान प्रत्याशियों को उतारा जाएगा, ताकि कुछ निकाय वह जिला परिषदों में बहुजन समाज पार्टी का कब्जा हो.
पार्टी के प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा के अनुसार पिछली बार जब निकाय प्रमुखों के सीधे चुनाव हुए थे, तब कई स्थानों पर बीएसपी प्रत्याशियों को सफलता मिली थी और इस बार भी यही उम्मीद पार्टी कर रही है. निकाय व पंचायत राज चुनाव के जरिए बहुजन समाज पार्टी अपने कैडर को राजस्थान में मजबूत करने में जुटी है, क्योंकि छोटे चुनाव में जितने ज्यादा प्रत्याशी जीतकर आएंगे पार्टी धरातल पर उतनी ही मजबूत स्थिति में आएगी.