जयपुर. समस्त ब्राह्मण समाज स्नेह मिलन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी शिरकत की. इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, महंत मोती डूंगरी कैलाश महंत ने एक माह की मासूम की हार्ट की सर्जरी के लिए (Governor Kalraj Mishra Attended Brahmin Samaj Meeting) उसके परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की.
कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की. राजस्थान में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज ने एकता का परिचय देते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी 31 संगठन सामूहिक रूप से शामिल हुए हैं.
पढ़ें : सनातन संत सम्मेलन में संतों की अपील, हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए योगी और मोदी का दीजिए साथ
वहीं, कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की योग्य बालिकाओं को स्कॉलरशिप के चेक वितरित किए गए. इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समाज की महिलाओं और बच्चियों ने रोली तिलक लगाकर स्वागत किया. साथ ही सांस्कृतिक संध्या में समाज की प्रतिभाओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान 20 हजार लोगों के सामूहिक भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई.