जयपुर. जयपुर के सांगानेर स्थित गेस्ट हाउस में 25 जनवरी को हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. पुलिस युवती के हत्यारे को पकड़ने में अभी तक नाकाम है. हालांकि पुलिस ने आरोपी की तलाश में टोंक और सवाई माधोपुर में छापेमारी की है. बावजूद इसके आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
खास बात यह है कि आरोपी ने अबतक ना ही फोन का इस्तेमाल किया है और ना ही किसी परिचित से संपर्क किया है, जिस कारण पुलिस को हत्यारे को पकड़ने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. बता दें कि प्रेम प्रसंग के चलते शगुन गेस्ट हाउस में रामकल्याण नाम के शख्स ने पूजा नाम की युवती की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी.
पढ़ेंः मन, आत्मा और भावना से घनश्याम तिवाड़ी भाजपा के थे, हैं, और रहेंगे : आहूजा
दरअसल पूजा और रामकल्याण 23 जनवरी को गेस्ट हाउस में साथ-साथ ठहरे हुए थे. पूजा की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दूनी टोंक निवासी रामकल्याण अलसुबह 5 बजे गेस्ट हाउस से फरार हो गया. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस की दलील है कि आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर दो जिलों में भेजी गई है. ऐसे में आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.